scriptGST से टेक्सटाइल इंडस्ट्री बेहाल, खत्म होने के कगार पर आया सूरत का कपड़ा व्यापार | GST hampers textile industry in Surat | Patrika News

GST से टेक्सटाइल इंडस्ट्री बेहाल, खत्म होने के कगार पर आया सूरत का कपड़ा व्यापार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2018 01:28:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

पिछले साल जीएसटी लागू होने के बाद यह बाजार लगभग 20 दिन बंद रहा, जिससे यहां के कपड़ा बाजार को लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का का घाटा हुआ।

GST@1

hahdf

नर्इ दिल्ली। सूरत को ‘मैनचेस्टर ऑफ इंडिया’ कहा जाता था लेकिन जीएसटी ने इसे ख़त्म करने की कगार पर ला खड़ा किया है। अहमदाबाद के 270 किमी दक्षिण में गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी सूरत के कपड़ा व्यापार का समृद्ध इतिहास है और वस्त्र निर्माण की एक लंबी परंपरा है। पिछले साल जीएसटी लागू होने के बाद यह बाजार लगभग 20 दिन बंद रहा, जिससे यहां के कपड़ा बाजार को लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का का घाटा हुआ। आज भी सूरत जीएसटी के प्रभाव से जूझ रहा है क्योंकि कई पावरलूम इकाइयां और कढ़ाई इकाइयां बंद हो गई हैं। यहां बहुत से कपड़ा और हीरा कारोबारियों ने दूसरे कारोबारों का रुख कर लिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट की माने तो एक वक़्त व्यस्त रहने वाले सूरत की रिंग रोड पर अब बेहद कम यातायात रहता है। एक वक़्त इस रोड पर स्थित कपड़े के थोक बाजार में बड़ी रौनक रहती थी लेकिन पावरलूम की आवाज से गूंजने वाला यह शहर अब खामोश है।


कारोबारियों के हड़ताल के बाद वित्त मंत्री ने दिया था आरवासन

जब से भारत सरकार ने 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया तब से सूरत के वस्त्र व्यापारी कह रहे हैं कि जीएसटी ने उनके लिए मौत की घंटी बजा दी है। सूरत के व्यापारी 1 जुलाई 2017 को हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली के आश्वासन पर 18 दिनों के बाद उन्होंने ये ख़त्म कर दी। पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र-सूरत में देश भर में कपड़ा केंद्रों में जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। 1980 के दशक में शहर ने कपास से सिंथेटिक कपड़े में एक संक्रमण देखा। 2017 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सूरत भारत में बने सभी मानव निर्मित कपड़े का 40% उत्पादन करती है। इन व्यापारियों का व्यवसाय कौशल पौराणिक है और दोनों समुदायों ने देश को अंबानी और बिड़ला जैसे व्यापारी दिए।


पावरलूम पर पड़ा सबसे अधिक असर

रिपोर्ट की माने तो जीएसटी का सबसे ज्यादा असर सिंथेटिक धागा उद्योग पर पड़ा है। जिसके अलग-अलग चरणों में जीएसटी की अलग अलग दरें लगती हैं। पारवलूम सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं क्योंकि जीएसटी व्यवस्था के तहत उन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड हासिल करने पर रोक लगा दी गई है। कपड़ा कारोबार पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है जबकि सूरत के 75,000 कपड़ा कारोबारियों में 90 फीसदी लघु एवं मझोले कारोबारी हैं।


40 फीसदी घटा जीएसटी से कारोबार

इन कारोबारियों का कारोबार जीएसटी के बाद 40 फीसदी तक घट गया। सूरत के कपड़ा उद्योग साइजिंग, ट्विस्टिंग, प्रसंस्करण और बुनाई में जीएसटी से पहले 80 से 90 फीसदी रोजगार था जो अब घटकर 40 से 50 रह गया है। हालांकि अभी भी सूरत में 6,50,000 पावरलूम हैं, जिनमें से 1,00,000 पहले ही कबाड़ के रूप में बिक चुकी हैं। आंकड़ों की माने तो साल 2017 में सूरत में रोजाना 4 करोड़ मीटर सिंथेटिक कपड़े का उत्पादन हो रहा था, जो अब घटकर 2.5 लाख मीटर प्रतिदिन हो गया है। जीएसटी से पहले उद्योग में 17 से 18 लाख कामगार थे जो अब महज 4 से 4.5 लाख रह गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो