scriptहस्तशिल्प क्षेत्र को कई स्तरों पर सशक्त बनाने की जरूरत : प्रणव | Handicraft industry needs empowerment, says Pranab Mukherjee | Patrika News
उद्योग जगत

हस्तशिल्प क्षेत्र को कई स्तरों पर सशक्त बनाने की जरूरत : प्रणव

हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की समीक्षा की गई है और राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम भी शुरू किया गया है

Dec 09, 2015 / 04:23 pm

अमनप्रीत कौर

Pranab Mukherjee

Pranab Mukherjee

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हस्तशिल्प क्षेत्र में भारत को और सशक्त बनाने के लिए किफायती ऋण सहित कई स्तरों पर ठोस एवं सामूहिक कदम उठाने की आवश्यकता जताई है। मुखर्जी ने दक्ष शिल्पकारों और दस्तकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2012, 2013 और 2014 का शिल्प गुरू एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई है कि भारतीय हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्यात में काफी बढ़ोतरी हो रही है।

इतना ही नहीं, हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की समीक्षा की गई है और एक व्यापक राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसमें समग्र तरीके से हस्तशिल्प क्लस्टर के विकास के लिए समेकित दृष्टिकोण पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि हमें कई सारे स्तरों पर ठोस एवं सामूहिक कदम उठाने की जरूरत है, जिनमें इन क्षेत्रों के लिए बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से किफायती दरों पर ऋण तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हस्तशिल्प उत्पादों का संवद्र्धन शामिल है।’

Home / Business / Industry / हस्तशिल्प क्षेत्र को कई स्तरों पर सशक्त बनाने की जरूरत : प्रणव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो