scriptइस कंपनी ने लांच किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश | huawei consumer group launch 4 camera smartphones in india | Patrika News
कारोबार

इस कंपनी ने लांच किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ने आज भारत में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित चार कैमरे वाला हुवावे नोवा सीरीज के स्मार्टफोन नोवा-3 और नोवा-3आई लॉन्च किया।

Jul 26, 2018 / 08:01 pm

Saurabh Sharma

Smartphone

इस कंपनी ने लांच किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारत में कर्इ विदेशी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन लांच कर रही है। पिछले दिनों वीवो ने अपना नया फोन वीवो नेक्स लांच किया था। जिसके बाद सैमसंग आैर नोकिया भी सस्ते एआर्इ आधारित मोबाइल फोन लांच करने में जुट गर्इ हैं। गुरुवार को मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ने अपने स्मार्टफोन लांच किए हैं। इन फोन की खास बात है उनकी कैमरे आैर कीमत। जिनके बारे में जानकर आप भी अचंभे में पड़ जाएंगे।

इस कंपनी ने लांच किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ने आज भारत में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित चार कैमरे वाला हुवावे नोवा सीरीज के स्मार्टफोन नोवा-3 और नोवा-3आई लॉन्च किया। जिनकी कीमत क्रमश: 34,990 रुपए और 20,990 रुपए है। हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के प्रोडक्ट सेंटर केे निदेशक ऐलन वांग ने स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि फोटोग्राफी के शौकीन युवाओं को ध्यान में रखते हुए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन उतारे गए हैं जिनमें दो रियर और दो फ्रंट कैमरे हैं।

ये हैं फोन की खासियत
डुअल नैनो सिम वाले नये स्मार्टफोन का दोनों सिम 4जी को सपोर्ट करता है। नोवा-3 में 16 एमपी और 24 एमपी का रियर तथा 24 एमपी और दो एमपी के फ्रंट कैमरे हैं। इनमें एआई क्षमता युक्त एसओसी एम्बेडेड हैं जो सेल्फी के अनुभव को एक नया मुकाम देते हैं। एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेङ्क्षटग सिस्टम और ऑक्टा कोर एचआई सिलिकोन किरिन 970 एसओसी प्रोसेसर आधारित 6.3 इंच स्क्रीन वाला नोवा-3 में 6 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी रोम में उपलब्ध है। इसमें 3750 एमएएच बैटरी है।

यहां शुरू हो गर्इ है बुकिंग
उन्होंने कहा कि इसी तरह से नोवा-3आई में 16 एमपी और दो एमपी का रियर तथा 24 एमपी एवं दो एमपी का फ्रंट कैमरा है। एंड्रायड ओरियो ऑपरेङ्क्षटग सिस्टम और ऑक्टा कोर एचआई सिलिकोन किरिन 710 एसओसी प्रोसेसर आधारित 6.3 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। इसमें चार जीबी रैम और 128 जीबी रोम है। नोवा सीरीज के स्मार्टफोन की ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर बुकिंग शुरू हो गर्इ है।

Home / Business / इस कंपनी ने लांच किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो