कारोबार

IIT को मिलने वाले डोनेशन का टूट सकता है रिकॉर्ड, टॉप 5 इंस्टिट्यूट के पास इकट्ठा हुआ 1,000 करोड़ का फंड

चालू वित्त वर्ष में भारत के टॉप पांच इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) में एल्यूमिनाई डोनेशन बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए के पार जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईआईटी ज्यादा से ज्यादा फन्डिंग इकट्ठा करने में लगातार प्रयास कर रहा है और आईआईटी से पढ़े बच्चे जो आज अच्छी नौकरी कर रहे हैं, इंस्टिट्यूट में ज्यादा से ज्यादा डोनेशन कर रहे हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2019 / 11:45 am

Dimple Alawadhi

IIT को मिलने वाले डोनेशन का टूट सकता है रिकॉर्ड, टॉप 5 इंस्टिट्यूट के पास इकट्ठा हुआ 1,000 करोड़ का फंड

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में भारत के टॉप पांच इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) में एल्यूमिनाई डोनेशन बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए के पार जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईआईटी ज्यादा से ज्यादा फन्डिंग इकट्ठा करने में लगातार प्रयास कर रहा है और आईआईटी से पढ़े बच्चे जो आज अच्छी नौकरी कर रहे हैं, इंस्टिट्यूट में ज्यादा से ज्यादा डोनेशन कर रहे हैं। आईआईटी के पांच बड़े इंस्टिट्यूट में मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, खरगपुर और कानपुर के इंस्टिट्यूट शामिल हैं। इस संदर्भ में आईआईटी मुंबई के अधिकारियों का कहना है कि पिछले चार से पांच सालों से इंस्टिट्यूट में डोनेशन लगातार बढ़ा है।


ये है टॉप IIT इंस्टिट्यूट की फंड

आईआईटी मदरास के अधिकारी Mahesh Panchagnula का कहना है कि, ‘हमें जो फंड मिल रहे हैं वो नए प्रोग्राम और रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जो सरकार की फन्डिंग से संभव नहीं था।’ आईआईटी मदरास का कहना है कि उनका कुल एंडोमेंट 220 करोड़ रुपए है और अगले पांच सालों में इसे 1,000 करोड़ रुपए करने की योजना है। वहीं आईआईटी मुंबई, दिल्ली और कानपुर के पास 200 से 250 करोड़ रुपए का एंडोमेंट है। आईआईटी खरगपुर ने अब तक एंडोमेंट की राशि का खुलासा नहीं किया है।


इंस्टिट्यूट की मदद करना चाहते हैं बच्चे

आईआईटी मुंबई के निदेशक देवांग खखर का कहना है कि, ‘हमारे इंस्टिट्यूट के कई बच्चे आज अच्छी जगह पर नौकरी कर रहे हैं। उनका मानना है कि अब उन्हें भी इंस्टिट्यूट के लिए कुछ करना चाहिए।’ आईआईटी मुंबई को 1993 बैच से पिछले महीने 25 करोड़ रुपए की फन्डिंग मिलने की कमिटमेंट मिली है, जो अब तक की सबसे ज्यादा है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / IIT को मिलने वाले डोनेशन का टूट सकता है रिकॉर्ड, टॉप 5 इंस्टिट्यूट के पास इकट्ठा हुआ 1,000 करोड़ का फंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.