उद्योग जगत

रेल कोच में आप ले सकेंगे बुफे का मजा

गाडियों में सुरक्षा प्रणाली को सीसीटीवी से लैस करके उसे एकीकृत निगरानी
प्रणाली से जोड़ा जाएगा और कोई गड़बड़ी होने पर स्वत: कार्रवाई शुरू हो जाएगी

Oct 04, 2015 / 05:44 pm

जमील खान

adventure rat

नई दिल्ली। वो दिन दूर नहीं जब आधुनिक रेल कोचों में पीने का ठण्डा साफ पानी, चाय, कॉफी वेंडिंग मशीनों से मिला करेगी और पैंट्री कार में बुफे भोजन वाला डायनिंग लाउंज भी होगा जहां यात्री अपनी पसंद से गरमागरम खाना खुद परोसकर खा सकेंगे। इतना ही नहीं, गाडियों में सुरक्षा प्रणाली को सीसीटीवी से लैस करके उसे एकीकृत निगरानी प्रणाली से जोड़ा जाएगा और कोई गड़बड़ी होने पर स्वत: कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

रेलवे कोचों को यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदेह और सुख सुविधाओं से युक्त बनाने के मकसद से इस सप्ताह देश-विदेश के डिकााइनरों एवं अन्य विशेषज्ञों का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जहां उपरोक्त सुविधाओं को कामीन पर उतारने की तकनीक, विकल्पों एवं कार्ययोजना पर विचारमंथन किया जाएगा।

Home / Business / Industry / रेल कोच में आप ले सकेंगे बुफे का मजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.