scripte-Filing : जल्द ही पहले से भरा हुआ मिलेगा रिटर्न फॉर्म | Income Tax department will soon provide pre-filled return forms | Patrika News

e-Filing : जल्द ही पहले से भरा हुआ मिलेगा रिटर्न फॉर्म

Published: Sep 25, 2015 08:53:00 am

ऑनलाइन
इनकम टैक्स रिटर्न भरना अगले साल से हो सकता है और आसान, प्री-फिल्ड फॉर्म करेंगे
मदद

new income tax form in just 3 pages

new income tax form in just 3 pages

नई दिल्ली। अगले साल से ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना और भी आसान हो जाएगा। इसके लिए इनकम टैक्स विभाग अपने पोर्टल पर पहले से भरा रिटर्न फॉर्म उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहा है। यानी कि आपको इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। करदाता अगर चाहें तो इसमें बदलाव भी कर सकेंगे।

वर्तमान में इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में सभी जानकारियां इनकम टैक्स पेयर्स को ही भरनी पड़ती हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन अनिता कपूर के मुताबिक फॉर्म में टैक्स पेयर्स से जुड़ी खास जानकारी ऑटो अपलोड होगी। सीबीडीटी यह सुविधा अगले वित्त वर्ष में शुरू करना चाहता है। शुरूआत में इस सुविधा का लाभ वह छोटे टैक्स पेयर्स उठा सकेंगे जिन्हें एक पेज वाली आईटीआर भरनी होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो