इंडियन ऑयल ने की जेट को आॅयल की आपूर्ति बंद, एयरलाइंस ने दिया यह बयान
- पिछले सप्ताह भी आईओसी ने बंद की थी जेट एयरवेज को तेल की आपूर्ति
- एयरलाइन के 120 विमानों में से सिर्फ 26 विमान परिचालन में हैं

नई दिल्ली। देश की सबसे तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने फिर जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है। एयरलाइन ने हालांकि बताया कि अन्य तेल कंपनियां उसके विमानों को तेल की आपूर्ति कर रही हैं।
आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण कंपनी ने जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति बुधवार अपराह्न् तीन बजे से बंद कर दी है।
पिछले सप्ताह भी आईओसी ने जेट एयरवेज को कुछ समय के लिए तेल की आपूर्ति बंद कर दी थी, हालांकि एयरलाइन की ओर से बकाये के भुगतान को लेकर आश्वासन मिलने के बाद आपूर्ति दोबारा बहाल कर दी गई थी। जेट एयरवेज नकदी की संकट से जूझ रही है, जिसके चलते कंपनी के कई विमान परिचालन से बाहर हैं।
इस समय एयरलाइन के सिर्फ 26 विमान परिचालन में हैं जबकि एक समय कंपनी के बेड़े में 120 विमान थे। विमानों के पट्टे किराये का भुगतान नहीं होने के कारण बाकी विमानों का परिचालन नहीं हो रहा है। एयरलाइन पर बैंकों के एक समूह का 8,000 करोड़ रुपये कर्ज है। बैंक के इस समूह की अगुवाई भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Industry News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi