उद्योग जगत

सस्ती बिजली पर दौड़ेगी अब भारतीय रेल

अब रेलवे को बिजली 2.50 से 3.50 रुपए प्रति युनिट मिल सकेगी, भारतीय रेलवे ने किया है करार

Nov 27, 2015 / 12:10 pm

अमनप्रीत कौर

In Diwali starting special trains

मुंबई। महंगाई का असर भारतीय रेल पर भी साफ तौर से देखने को मिल रहा है। अब तक सस्ती दरों पर यात्रा कराने वाली भारतीय रेल को लगातार राज्य में महंगी विद्युत दर के चलते मोटी रकम चुकानी पड़ती थी। अब यह मुश्किल कुछ हल होती नजर आ रही है। भारतीय रेलवे ने हाल ही रत्नागिरी गैस एवं पावर लिमिटेड (आरजीपीपीएल) से करार किया है। अब रेलवे को बिजली 2.50 से 3.50 रुपए प्रति युनिट मिल सकेगी।

गौरतलब है कि अब तक महाराष्ट्र में रेलवे के परिचालन के लिए टाटा पावर और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (एमएसईबी) की बिजली पर निर्भर रहना पड़ता था। यह दोनों ही कंपनियां रेलवे को 8 से 9 रुपए प्रति युनिट के हिसाब से बिजली मुहैया करवाती थीं। आरजीपीपीएल से किए गए करार के अंतर्गत सेंट्रल, वेस्टर्न, दक्षिण पूर्व मध्य और दक्षिण मध्य रेल को महाराष्ट्र में 300 मेगावाट बिजली मिलेगी। इससे रेलवे को 500-700 करोड़ रुपए की बचत होगी।

Home / Business / Industry / सस्ती बिजली पर दौड़ेगी अब भारतीय रेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.