scriptगूगल इंडिया को झटका, मूल कंपनी को भेजे गए विज्ञापन पर देना होगा टैक्स | ITAT asks google india to pay royalty on advt sold to parent company | Patrika News

गूगल इंडिया को झटका, मूल कंपनी को भेजे गए विज्ञापन पर देना होगा टैक्स

locationनई दिल्लीPublished: May 16, 2018 01:41:42 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

ITAT ने कंपनी के विज्ञापन इनकम को गूगल आयरलैंड लिमिटेड को भेजने के मामले में टैक्स मांग को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस को सही करार दिया है।

google

नर्इ दिल्ली। गूगल इंडिया को टैक्स को लेकर एक बड़ा झटका लगा है। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने कंपनी के विज्ञापन इनकम को गूगल आयरलैंड लिमिटेड को भेजने के मामले में टैक्स मांग को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस को सही करार दिया है। आर्इटीएटी ने अपने 331 पन्नों के अादेश में टैक्स डिपार्टमेंट की इस दलील को सही ठहराते हुए कहा है कि इस प्रकार का भुगतान राॅयल्टी है आैर इसलिए इसपर विदहोल्डींग टैक्स(स्त्रोत पर टैक्स) का मामला बनता है।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी! मुफ्त बैंकिंग सेवाअों पर नहीं देना होगी जीएसटी, पढ़ें पूरी खबर

उच्च न्यायालय में चुनौती देगा गूगल

गूगल इंडिया ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है। बता दें कि कंपनी ने गूगल आयरलैंड लिमिटेड को किए गए भुगतान के वर्गीकरण को लेकर आर्इटीएटी के पास अपील दायर की थी। गूगल इंडिया ने दावा किया है कि वह भारत में गूगल एडवर्ड्स कार्यक्रम की सामान्य वितरक/विक्रीकर्ता है। आैर इसमें उसे वितरण के काम पर मिलने वाला शुल्क किसी अधिकार के हस्तांतरण या किसी पेटेंट या नवप्रवर्तन के प्रयोग के अधिकार का सौदे का भुगतान नहीं है। इसपर गूगल का मानना है कि इस वजह से इसपर राॅयल्टी की तरह टैक्स नहीं लगाया जा सकता है। गूगल ने इस पेमेंट को लेकर टैक्‍स विभाग के ‘करेक्‍टराइजेशन’ को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ें – पीएनबी घोटाले में शीर्ष बैंक अधिकारियों पर हो कार्रवार्इ: बैंक कर्मचारी संघ

गूगल ने दी सफार्इ

टैक्स डिपार्टमेंट ने पाया कि वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए स्त्रोत पर टैक्स कटौती किए बिना 1,114.91 करोड़ रुपए गूगल आयरलैंड लिमिटेड को दिया गया है। इसी आधार पर टैक्स डिपार्टमेंट ने गूगल से 258.84 करोड़ रुपए की मांग की है। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत में सभी टैक्स कानून का अनुपालन करते हैं अौर सभी टैक्स का भुगतान करते है। हम आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो