उद्योग जगत

जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा पत्र, कहा- कंपनी के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हूं

जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल नेकर्मचारियों से कठिन समय में साथ रहने का आग्रह किया।
गोयल ने कर्मचारियों को भावुक पत्र लिखा।
गोयल ने कहा कि वह कंपनी को बचाए रखने के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हैं।

Mar 02, 2019 / 11:12 am

Dimple Alawadhi

जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा पत्र, कहा- कंपनी के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हूं

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को गोयल ने अपने कर्मचारियों से इस कठिन समय में अपने साथ रहने का आग्रह किया। गोयल ने कर्मचारियों को भावुक पत्र लिखा और उन्हें भरोसा दिया कि वह कर्जदाताओं द्वारा कंपनी को बचाने के लिए बनाई गई योजना से जुड़ी गतिविधियों के बारे में समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे।

यह भी पढ़ें

भारत की इस चाल से पाकिस्तान को लगेगी गंभीर आर्थिक चोट, पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पड़ोसी मुल्क


गोयल ने लिखा ये भावुक पत्र

आपको बता दें कि कर्जदाताओं की कर्ज समाधान योजना को शेयरधारकों और निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है। गोयल ने अपने कर्मचारियों को कर्जदाताओं द्वारा एयरलाइन के बचाव योजना के मद्देनजर उन्हें सभी घटनाक्रमों के बीच रखने का आश्वासन दिया, जिसे बोर्ड और शेयरधारकों दोनों द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही गोयल ने पत्र में लिखा कि ‘मेरी गहरी भावना मुझे आप सब से दिल से अपील करने के प्रेरित करती है। आप थोड़ी देर के लिए इस कठिन समय में मेरे साथ बने रहें, जब तक की हम वित्तीय चुनौतियों से बाहर निकलकर बेहतर स्थिति में आ जाए।’

यह भी पढ़ें

इसलिए नाराज हैं भारत के रिटायर्ड अर्धसैनिक, सरकार के सामने रखी ये मांग


गोयल के पद छोड़ने से नए निवेशकों को होगा फायदा

नरेश गोयल के इस्तीफा देने के बाद ही कंपनी के शेयरों में करीब सात फीसदी का उछाल आया। इस संदर्भ में एसएमसी ग्लोबल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन ने बताया कि, ‘शेयरों में तेजी देखी जा रही है, क्योंकि गोयल के पद छोड़ने से नए निवेशकों के लिए अवसर खुलेंगे, जिसकी कंपनी को सख्त जरूरत है।’ विमानन कंपनी इस वक्त मुश्किलों से गुजर रही है। गोयल ने कहा कि वह कंपनी को बचाए रखने के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हैं।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Hindi News / Business / Industry / जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा पत्र, कहा- कंपनी के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.