scriptअब ई-कॉमर्स पर उतरने को तैयार खादी ग्रामोद्योग आयोग भी | KVIC plans to sale products through E- Commerce | Patrika News

अब ई-कॉमर्स पर उतरने को तैयार खादी ग्रामोद्योग आयोग भी

Published: Dec 12, 2016 11:59:00 am

 आयोग और ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी है। पेटीएम के साथ जल्द ही एक समझौता हो सकता है…

Khadi

Khadi

नई दिल्ली. 2018 तक बिक्री को पांच हजार करोड़ पार करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने ई-कॉमर्स का रुख करने की योजना बनाई है। आयोग की सीईओ उषा सुरेश के मुताबिक, आयोग और ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी है। पेटीएम के साथ जल्द ही एक समझौता हो सकता है।

10 फीसदी बिक्री ऑनलाइन करने का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले आयोग की योजना अगले कुछ सालों में अपनी कुल बिक्री का कम से कम 10 फीसदी ऑनलाइन माध्यम से करने की है। गौरतलब है कि कैशलेस पेमेंट, होम डिलीवरी और समय की बचत जैसी कई सुविधाओं के चलते देश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदारी का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

खुलेंगे खादी इंडिया लाउंज

लोगों के बीच खादी को एक प्रीमियम ब्रैंड के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोग की योजना विभिन्न शहरों में ‘खादी इंडिया लाउंज’ खोलने की है। अगले कुछ महीनों में देश के महानगरों में यह लाउंज खोले जा सकते हैं। शुरुआत दिल्ली, मुंबई और जयपुर से हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो