scriptमनीष सिसोदिया ने पेश की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट, कहा DTC के घाटे को दिल्ली सरकार ऐसे कर रही है पूरा | Manish Sisodiya said Delhi government helping DTC to recover like this | Patrika News

मनीष सिसोदिया ने पेश की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट, कहा DTC के घाटे को दिल्ली सरकार ऐसे कर रही है पूरा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2019 10:46:58 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

दिल्ली परिवहन निगम का परिचालन घाटा बढ़कर 1750.37 करोड़ रुपए के आंकड़े के पार।
2013-14 में डीटीसी का परिचालन घाटा 942.89 करोड़ रुपए रहा था।
दिल्ली सरकार वित्तीय सहायता के जरिए घाटे को पूरा कर रही है।

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया ने पेश की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट, कहा DTC के घाटे को दिल्ली सरकार ऐसे कर रही है पूरा

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम का परिचालन घाटा बढ़कर 1750.37 करोड़ रुपए के आंकड़े के पार पहुंचने का अनुमान है। राज्य विधानसभा में पेश दिल्ली के 2018-19 की आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गयी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि डीटीसी परिचालन घाटे में है और ऐसे में दिल्ली सरकार वित्तीय सहायता के जरिए घाटे को पूरा कर रही है।

यह भी पढ़ें

CREDAI ने किया बड़ा ऐलान, पुलवामा अटैक में शहीद जवानों के परिवार को मुफ्त में देगा 2BHK घर


पहले इतना था परिचालन घाटा

वर्ष 2013-14 में डीटीसी का परिचालन घाटा 942.89 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2010-11 तक दिल्ली सरकार डीटीसी के परिचालन घाटे को पूरा करने के लिए ऋण दिया करती थी लेकिन 2011 से व्यवस्था में बदलाव हुआ। उसके बाद ऋण की बजाय घाटे को पूरा करने के लिए अनुदान दिया जाने लगा।

यह भी पढ़ें

स्टडी में हुआ खुलासा, देश की इस जाति के पास है कुल संपत्त‍ि का 41 फीसदी हिस्सा


इतनी घटी डीटीसी के बसों की संख्या

समीक्षा में कहा गया है कि डीटीसी के बसों की संख्या भी 2017-18 में घटकर 3,951 रह गयी। वर्ष 2013-14 में डीटीसी के बसों की संख्या 5,223 रही थी। वहीं डीटीसी बसों के यात्रियों की संख्या भी घटकर वर्ष 2017-18 में 29.86 लाख रह गयी, जो 2016-17 में 31.55 लाख थी।


(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो