scriptलोन लेने से पहले जांच लें इन बैंकों की ब्याज दरें, आरबीआर्इ ने बढ़ा दिए हैं रेट | many banks increase Marginal Cost of Lending Rates | Patrika News

लोन लेने से पहले जांच लें इन बैंकों की ब्याज दरें, आरबीआर्इ ने बढ़ा दिए हैं रेट

Published: May 23, 2018 01:01:27 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश के कर्इ बैंकों ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है, इसके चलते इन बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो गया है।

Loan

लोन लेने से पहले जांच लें इन बैंकों की ब्याज दरें, आरबीआर्इ ने बढ़ा दिए हैं रेट

नई दिल्‍ली। एचडी कुमारस्वामी के सीएम पद पर शपथ लेने से पहले कर्नाटक के लोगों के लिए नर्इ मुसीबत आ गर्इ है। प्रदेश के लीडिंग बैंकों में से एक कर्नाटका बैंक ने अपनी ब्याल दरें बढ़ा दी हैं। अब उन्हें लोन लेने से पहले बैंकों को ज्यादा ब्याज देना होगा। वास्तव में यह एक बैंक नहीं है, बल्कि देश के कर्इ बैंकों ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। इसके चलते इन बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो गया है। वैसे ही देश में पेट्रोल आैर डीजल के रेट ने लोगों को परेशान किया हुआ। वहीं बैंकों की ब्याज दरों में हुर्इ बढ़ोत्तरी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस बैंक ने ब्याज दरों में कितनी बढ़ोत्तरी की है…

कर्नाटका बैंक
कर्नाटका बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 मई 2018 को बैंक ने अपनी ब्‍याज दरें बढ़ार्इ हैं, जो इस प्रकार हैः-

अवधिएमसीएलआर
एक रात8.35%
1 माह8.40%
3 माह8.45%
6 माह8.50%
1 साल8.80%


आर्इडीबीआर्इ बैंक
आर्इडीबीआर्इ बैंक ने विभिन्‍न अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी से लेकर 0.10 फीसदी तक बढ़ाया है, नई दरें 12 मई 2018 से प्रभावी हो गई हैं।

अवधिएमसीएलआर
एक रात8.00%
1 माह8.10%
3 माह8.35%
6 माह8.45%
1 साल8.65%
2 साल8.70%
3 साल8.80%

इलाहाबाद बैंक
अगर बात इलाहाबाद बैंक की करें तो उन्होंने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है। नई दरें 1 मई से लागू हो गई हैं।

अवधिएमसीएलआर
एक रात7.80%
1 माह7.90%
3 माह8.10%
6 माह8.15%
1 साल8.30%
2 साल8.50%
3 साल8.60%

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 10-15 बेसिस प्‍वॉइंट्स की बढ़ोत्‍तरी की है। नई दरें 18 मई 2018 से प्रभावी हुई हैं।

अवधिएमसीएलआर
एक रात8.00%
1 माह8.00%
3 माह8.25%
6 माह8.40%
1 साल8.50%
2 साल8.60%
3 साल8.65%

कोटक महिन्‍द्रा बैंक
कोटक महिन्‍द्रा बैंक ने 1 मई 2018 से प्रभावी हुर्इ हैं, जो इस प्रकार है…

अवधिएमसीएलआर
एक रात7.95%
1 माह8.05%
3 माह8.40%
6 माह8.50%
1 साल8.70%
2 साल8.75%
3 साल8.80%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो