scriptसात महीने के बाद अक्टूबर में मारुति की बिक्री में इजाफा, इतने बिके वाहन | Maruti sales rise in October after seven months | Patrika News

सात महीने के बाद अक्टूबर में मारुति की बिक्री में इजाफा, इतने बिके वाहन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 01, 2019 02:54:47 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

कंपनी ने शुक्रवार को अक्टूबर माह की बिक्री के आंकड़े जारी किए
मारुति के न्यू वैग्नआर, सेलिरियो, स्विफ्ट, बलेनो की बिक्री में इजाफा
हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी

Maruti suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti की सेल में आई 22 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। त्योहारों का महीना अक्टूबर ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए रौनक लेकर आया। देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सात माह में पहली बार घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ी है। आपको बता दें कि बीते कई महीनों से मारुति की सेल में लगातार गिरावट आ रही थी। प्रोडक्शन कम होने से कंपनी ने कई यूनिट्स को या तो बंद कर दिया था या फिर काम के दिनों को घटा दिया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की बिक्री में कितना इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- आज शुरू हुआ बैंकों में अवकाश सिलसिला, जानिए नवंबर में कौन सी तारीख को बंद रहेंगे बैंक

इन गाडिय़ों की बिक्री में इजाफा
मारुति कंपनी की यात्री कार बिक्री अक्टूबर में 4.4 फीसदी बढ़कर 1,0,6002 वाहन रही। कंपनी ने शुक्रवार को अक्टूबर माह की बिक्री के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार एक श्रेणी की कम्पैक्ट कारों की बिक्री में 15.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस वर्ग में मारुति के न्यू वैग्नआर, सेलिरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर मॉडल हैं। कंपनी की पिछले साल अक्टूबर में इन मॉडलों की बिक्री 64,789 रही थी जो, इस वर्ष 75 हजार 94 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार की योजना, करीब 12 करोड़ किसानों की बदल जाएगी जिंदगी

यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा
ए वर्ग की मिनी कारों जिसमें कंपनी के ऑल्टो, एसप्रेसो और पुरानी वैग्न आर शामिल हैं। इनकी बिक्री 13.1 फीसदी घटकर 32 हजार 835 से 28537 वाहन रह गई। मिड साइज में सियाज की बिक्री में 39.1 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई और इस मॉडल की बिक्री 3892 से घटकर 2371 रह गई। पिछले साल कंपनी की यात्री कार बिक्री एक लाख एक हजार 516 रही थी, जो इस वर्ष 4.4 फीसदी बढ़कर एक लाख छह हजार दो पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- आज से आपकी जिंदगी में हुए कई फेरबदल, बैंकों के समय से लेकर ब्याज दरों में हो गया बड़ा बदलाव

इन कारों की भी बढ़ी बिक्री
उपयोगी वाहन जिप्सी, आर्टिगा, एक्सएल 6, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस की बिक्री 11.3 फीसदी बढ़कर 20764 से 23108 वाहन रही। वैन वर्ग में ओमैनी और इको की बिक्री 26.8 फीसदी घटकर 13668 से 10011 वाहन रही। इस प्रकार कंपनी की घरेलू बाजार में कुल यात्री कारों की बिक्री 2.3 फीसदी बढ़कर 1,35,948 से 1,39,121 वाहन रही। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 12.9 फीसदी बढ़कर 2152 से 2429 पर पहुंच गई। इसे मिलाकर घरेलू बाजार की कुल बिक्री 2.5 फीसदी बढ़कर 1,38,100 से 1,41,550 वाहन रही।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, छह महीने में 93 फीसदी पहुंचा वित्तीय घाटा

कुल वाहनों की बिक्री में भी इजाफा
ओईएम को मिलाकर कंपनी की कुल घरेलू बिक्री साढ़े चार फीसदी बढ़कर 138100 से 144277 वाहन पर पहुंच गई। अक्टूबर में निर्यात 5.7 फीसदी बढ़कर 8666 से 9158 वाहन रहा। इस प्रकार कंपनी की अक्टूबर में कुल बिक्री साढ़े चार फीसदी बढ़कर पहले की इसी अवधि के 1,46,766 से 1,53,435 वाहन हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो