कारोबार

गृहमंत्रालय ने Manufacturing इंडस्ट्री के लिए बनाई गाइडलाइंस, ट्रायल बेस पर शुरू हो रहा है काम

फिर से शुरू होगा काम
गृहमंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
सिर्फ 33 फीसदी लोग कर सकते हैं काम

May 11, 2020 / 02:25 pm

Pragati Bajpai

MHA guidelines

नई दिल्ली : 25 मार्च से पूरे देश की इकोनॉमी का काम रुका हुआ है फिर चाहे की भी इंडस्ट्री हो । अब जबकि लगभग 2 महीने से लॉकडाउन के हालात हैं, ऐसे में सरकार ने कुछ उद्योगों को काम करने की इजाजत दी है। मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स एक बार फिर से शुरू हो रही हैं लेकिन सरकार की तरफ से इन यूनिट्स के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई है । दरअसल विजाग गैस लीक कांड की वजह से सरकार सारे एहतियात लेना चाहती है, जिसकी वजह से इन मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स पर हर तरह की सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। गृहमंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में बोला है कि काम के शुरूआती एक सप्ताह को ट्रायल माना जाए और हर तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। यानि अगर इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो फिर काम बंद हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि सरकार ने क्या- क्या निर्देश दिये हैं-

Netbanking password को लेकर SBI Alert, Elon Musk को बना लिया Inspiration!

वर्कर्स के लिए गाइडलाइंस-

मैनुफैक्चर्स के लिए-

Home / Business / गृहमंत्रालय ने Manufacturing इंडस्ट्री के लिए बनाई गाइडलाइंस, ट्रायल बेस पर शुरू हो रहा है काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.