scriptमिराज सिनेमा करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश, 90 स्क्रीन जोड़ने की है योजना | Mirage cinema will invest Rs 200 crores, plans to add 90 screens | Patrika News

मिराज सिनेमा करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश, 90 स्क्रीन जोड़ने की है योजना

Published: Mar 24, 2019 12:58:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मिराज सिनेमा देश में करने जा रहा है 200 करोड़ रुपए का निवेश
निवेश से मिराज पूरे देश में खालने जा रही है 90 स्क्रीन्स
निवेश के बाद देशभर में मिराज की स्क्रीन्स संख्या हो जाएगी 200

Miraj Cinema

मिराज सिनेमा करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश, 90 स्क्रीन जोड़ने की है योजना

नर्इ दिल्ली। मल्टीप्लेक्स संचालित करने वाली कंपनी मिराज सिनेमा ने पूरे देश में अपनी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपए के निवेश से स्क्रीन की संख्या बढ़ाकर 200 करने की योजना बनार्इ है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने कहा कि अभी उनकी कंपनीे के पास 110 स्क्रीन है और वर्ष 2019-20 में 90 स्क्रीन जोड़ने की योजना है। इस पर 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा। चालू वर्ष में 50 से 60 स्क्रीन जोड़ने का काम जारी है।

उन्होंने कहा कि महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी उनकी कंपनी की पहुंच बढ़ी है। टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी उनके स्क्रीन है। बड़े महानगरों में प्रीमियम ब्रांड मिराज मैक्सिमम शुरू किए गए हैं। देश के 14 राज्यों में 40 मल्टीप्लेक्स है जिसमें 110 स्क्रीन है।

शर्मा ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में मिराज मैक्सिमम का सबसे बड़ा 86 फुट चौड़ा स्क्रीन शुरू किया गया है जहां फिल्म देखने का अनुभव एकदम अलग होता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हैदराबाद में कंपनी के 40 स्क्रीन है। केरल में भी विस्तार योजना चल रही है और बिहार में प्रवेश करने की तैयारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो