script3 साल में इतना सस्ता हुआ आपका इंटरनेट बिल | mobile internet bill reduces 93 percent in last 3 years | Patrika News
कारोबार

3 साल में इतना सस्ता हुआ आपका इंटरनेट बिल

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने देश में 4जी डाटा डाउनलोड स्पीड के आंकड़े जारी किए हैं।
 

नई दिल्लीMar 30, 2018 / 03:54 pm

Manoj Kumar

NEWS

all android mobile latest version and apps

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देश में 4जी डाटा डाउनलोड स्पीड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें रिपोर्ट में एक बार फिर रिलांयस जियो अव्वल रहा है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार 4जी डाटा डाउनलोड के मामले में रिलायंस जियो जनवरी 2018 में 21.3 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर रहा है। वहीं एयरटेल की स्पीड 8.8 एमबीपीएस, आइडिया सेल्युलर की स्पीड 6.8 एमबीपीएस और वोडाफोन की स्पीड 7.2 एमबीपीएस रही। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भी जियो पूरे साल टॉप पर रहा है।
मोबाइल इंटरनेट शुल्क में 93 फीसदी की कमी

ट्राई की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते तीन सालों में मोबाइल इंटरनेट के शुल्क में भी कमी आई है। ट्राई के अनुसार बीते तीन सालों में मोबाइल इंटरनेट शुल्क में 93 फीसदी की कमी आई है। ट्राई का कहना है कि इस समय में प्रति उपभोक्ता डाटा इस्तेमाल २५ गुना बढ़ा है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने 2017 तक के तीन साल के यह आंकड़े ट्विटर पर जारी किए हैं। ट्राई ने कहा है कि भारत में 2014 में 33 रुपए में एक जीबी डाटा मिल रहा था, जो 2017 में घटकर 21 रुपए प्रति जीबी रह गया है। लेकिन 2016 में रिलांयस जियो आने के बाद बाजार में डाटा वॉर शुरू हो गया था। तब 1 जीबी डाटा की कीमतें 4 रुपए प्रति जीबी तक आ गई थीं। डाटा शुल्क में यह कमी 93 फीसदी तक दर्ज की गई थी।
प्रति उपभोक्ता डाटा भी इस्तेमाल बढ़ा

ट्राई की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में विभाग ने कहा है कि बीते तीन सालों में डाटा इस्तेमाल भी बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण मोबाइल इंटरनेट सस्ता होना है। ट्राई के अनुसार 2014 के 62 एमबी प्रतिमाह के मुकाबले 25 गुना बढ़कर 2017 में 1.6 जीबी प्रतिमाह हो गया है। इन तीन सालों में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यह 66 फीसदी बढ़कर 251 मिलियन से 429 मिलियन तक पहुंच गया है। यह आंकड़े जून 2017 तक के हैं। इस अवधि में ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़कर 61 मिलियन सब्सक्राइबर्स से सितम्बर 2017 तक 325 मिलियन तक पहुंच गई।

Home / Business / 3 साल में इतना सस्ता हुआ आपका इंटरनेट बिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो