कारोबार

मोदी सरकार की नई स्कीम,ऐसे 25 सालों तक मुफ्त में मिल सकती हैं बिजली

25 सालों तक फ्री में बिजली का बिल अदा करने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

नई दिल्लीSep 03, 2018 / 02:36 pm

manish ranjan

मोदी सरकार की नई स्कीम,ऐसे 25 सालों तक मुफ्त में मिल सकती हैं बिजली

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही एक पॉलिसी का ऐलान करने जा रही है, जिसके बाद वो आपके घर की छत को किराये पर लेगी। छत को किराये पर देने वालों को डबल फायदा होगा। पहला, इससे हर महीने एक आमदनी का जरिया खुल जाएगा और दूसरा आपको बिजली का उपयोग करने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा। इससे आपको कम से कम 25 सालों तक फ्री में बिजली का बिल अदा करने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।
सरकार किराये पर लेगी छत
इस योजना के अंतर्गत घर के मालिक को मुफ्त बिजली के साथ प्रत्येक महीने जगह के अनुसार निश्चित किराया भी मिलेगा। केंद्र के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय आंध्र प्रदेश के दो जिलों में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। अगले महीने से इसके तहत आम लोगों की छत किराए पर ली जाएगी।
पच्चीस साल तक मुफ्त मिलेंगी बिजली
इस प्रोजेक्ट में सरकारी भवनों और सोसाइटीज की छतों पर सोलर पैनल लगाकर उन्हें ग्रिड से जोड़ा जा रहा है। अब निजी मोहल्ले या गांव की छतों को रेंट पर लेकर वहां सोलर पैनल लगाकर उसे ग्रिड से जोड़ा जाएगा। घर के मालिक को एक रुपये भी निवेश करने की जरूरत नहीं है। यह कार्य डेवलपर या एजेंसी के द्वारा कराई जा रही है जिस एजेंसी ने ने छत किराए पर ली है, वह अपने खर्च पर सोलर पैनल लगाएगा, उसकी देखरेख और मेंटेनेंस की जिम्मेवारी भी डेवलपर की होगी। इसके लिए एजेंसी और घर के मालिक के बीच एक एग्रीमेंट होगा, यह समझौता कम से कम दस से पच्चीस साल के लिए होगा।

3,000 रेंट मिलेगा प्रतिमाह
सौ वर्ग मीटर की छत का किराया लगभग तीन हजार रुपये प्रतिमाह होगा। किराये में राज्य और शहर के हिसाब से बदलाव हो सकता है। दस वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगे सोलर पैनल से प्रति दिन चार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।केंद्रीय मंत्रालय का कहना है कि इस योजना से एक साथ कई फायदे हैं। जिसके छत पर सोलर पैनल लगे हैं, वह खुद मुफ्त बिजली इस्तेमाल कर सकता है। ऐसी स्थिति में छत के मालिक द्वारा उपयोग की गई बिजली के बाद ग्रिड को दी गई बिजली के मुताबिक भुगतान किया जाएगा।

Home / Business / मोदी सरकार की नई स्कीम,ऐसे 25 सालों तक मुफ्त में मिल सकती हैं बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.