scriptबजट पढ़ते हुए खराब हुई निर्मला सीतारमण की तबीयत, नहीं पढ़ पाई पूरा बजट | Nirmala Sitaraman Not Read Proper Budget 2020 | Patrika News

बजट पढ़ते हुए खराब हुई निर्मला सीतारमण की तबीयत, नहीं पढ़ पाई पूरा बजट

Published: Feb 01, 2020 05:18:46 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बजट पढ़ते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) की हुई तबीयत खराब
नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी टॉफी फिर भी ठीक नहीं हुआ गला
2 घंटे 39 मिनट तक बजट पढ़ बनाया रिकॉर्ड

बजट पढ़ते हुए खराब हुई वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत

बजट पढ़ते हुए खराब हुई वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट 2020 (Budget 2020) पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) की तबीयत खराब हो गई। जी हां, तबीयत ठीक ना होने के कारण निर्मला सीतारमण बजट के कुछ पन्ने नहीं पढ़ पाई। अस्वस्थ होने के बावजूद भी निर्मला सीतारमण ने ढाई घंटे से ज्यादा समय तक बजट पढ़ कर नया रिकॉर्ड कायम किया। बता दें कि पिछली बार बजट 2 घंटे 17 मिनट का था।

आज बजट पेश करते हुए उन्होंने तीन बार पानी पिया, इसके बाद भी बजट पढ़ते हुए उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। सदन में पास में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बैठे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने निर्मला सीतारमण की तबीयत खराब देखते हुए उनसे कुछ कहा। इसके बाद गडकरी ने टॉफी निकाल कर सीतारमण को दे दी। टॉफी खाने के बाद भी उनका गला ठीक नही हो पाया। वित्तमंत्री की तबीयत खराब देखते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने बजट दस्तावेज सभा पटल पर रखने की गुजारिश की। जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति लेकर बजट को भाषण सभा पटल पर रख दिया।

राज्यसभा जाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बजट से संबंधित सभी कागज़ो को सदन की पटल पर रख दिया। बजट की घोषणा के दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषनाएं की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो