script

61.50 पैसे सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

Published: Mar 01, 2016 01:50:00 pm

यह पेट्रोल मूल्य में 7वीं लगातार कटौती है, इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 32 पैसे/लीटर घटाए गए थे।

Cheaper domestic gas cylinder

Cheaper domestic gas cylinder by Rs 85

नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली में एक मार्च से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपये की बजाय 513.50 रुपये का मिलेगा। मालूम हो कि इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 118 रुपये घटाये गये थे। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 9 पैसे घटाये गये हैं।


इससे पहले पेट्रोल कीमतों में सोमवार को 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी। वहीं डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए। यह डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि है। सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये प्रति लीटर से घटकर 56.61 रुपये प्रति लीटर पर हो गया। वहीं डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी। यह पेट्रोल मूल्य में 7वीं लगातार कटौती है। इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 32 पैसे लीटर घटाए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो