थाने में वकील से मारपीट
बीकानेरPublished: Jan 16, 2015 12:02:33 pm
बीकानेर। एडवोकेट मांगीलाल बिश्नोई के साथ रविवार रात सदर थाने में मारपीट व दुर्व्य...


बीकानेर। एडवोकेट मांगीलाल बिश्नोई के साथ रविवार रात सदर थाने में मारपीट व दुर्व्यवहार को लेकर वकीलों ने सोमवार को जुलूस निकाला कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया। सीआई संजय बिश्नोई के खिलाफ शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक शहर को दिया। रेंज के महानिरीक्षक लक्ष्मीनारायण मीना ने सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण राजेश यादव को पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए। बार अध्यक्ष बालकिशन शर्मा को मंागीलाल बिश्नोई की शिकायत मिली थी। इसमें रविवार रात चले घटनाक्रम का उल्लेख था। इसके अनुसार बिश्नोई रविवार रात एक जने के साथ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने सदर थाने गए थे।
आरोप है कि इस दौरान सीआई ने उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार कर साठ हजार रूपए छीन लिए। इस तरह की सूचना मिलते ही वकील एकत्र हो गए और नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में कलक्ट्री तक गए। वहां बार अध्यक्ष के साथ राजस्थान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी,एडवोकेट मुमताज अली भाटी व संजय बिश्नोई के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत से मुलाकात की और मूल शिकायत उन्हें सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
भाजयुमो ने निलंबन की मांग की
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वकील व उसके मित्र के साथ सदर थाने में चले घटनाक्रम की निंदा की और सीआई को निलंबित करने की मांग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से की है। अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा,बजरंग दल नगर संयोजक दुर्गासिंह की मौजूदगी में आम सभा हुई जिसमें मारपीट-दुर्व्यवहार की निंदा की गई। बाद में रेंज के महानिरीक्षक से शिष्टमंडल मिला।