कारोबार

अब हवाई जहाज में यात्रा के दौरान कर सकेंगे अपने फोन का इस्तेमाल, सरकार ने लिया फैसला

हवाई जहाज में यात्रा करना हर किसी के लिए आरामदायक और सुविधाजनक होता है। इसमें आप कई घंटो का सफर केवल कुछ ही घंटे में पूरी कर लेते हैं।

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 07:03 pm

manish ranjan

अब हवाई जहाज में यात्रा के दौरान कर सकेंगे अपने फोन का इस्तेमाल, सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली। हवाई जहाज में यात्रा करना हर किसी के लिए आरामदायक और सुविधाजनक होता है। इसमें आप कई घंटो का सफर केवल कुछ ही घंटे में पूरी कर लेते हैं। लेकिन हवाई यात्रा में जो सबसे दुखदायी होता है वो होता है कि आपको अपने फोन को फ्लाइट मोड पर रखना पड़ता है। फ्लाइट टेकऑफ होने से लैडिंग तक आपको फोन को इसी मोड में रखना पड़ता है। जिस कारण आप किसी से बात भी नहीं कर पाते हैं। इस दौरान आप नेट का भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपको इस कठिनाई से जल्द ही छुटकारा मिलने जा रहा है। सरकार की इस सेवा को अगले सप्ताह ही शुरु कर सकती है।
टेलिकॉम सचिव ने दी जानकारी

टेलिकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा है कि उड़ान के दौरान फोन पर बातचीत और इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच की सुविधा इस सप्ताह या अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। इस सुविधा के तहत यात्री देश के वायु क्षेत्र में घरेलु एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान फोन कर सकेंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन होगी जारी

टेलिकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। सुंदरराजन के मुताबिक IFC (उड़ान के दौरान कनेक्टिविटी) की सुविधा इस सप्ताह अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। हमने दिशानिर्देश को अंतिम रूप दे दिया है. केवल अधिसूचना जारी की जानी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विदेशी और घरेलू एयरलाइन परिचालकों का जवाब सकारात्मक रहा है। वे यात्रियों को आर्किषत करने की एक रणनीति मान रहे हैं।
30 एयरलाइन को मिली अनुमति

एयर एशिया, एयर फ्रांस ब्रिटिश एयरवेज, इजिप्ट एयर, मलेशिया एयरलाइंस, कतर एयरवेज तथा विर्जिन अटलांटिक समेत 30 एयरलाइन विमान में मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति दे रही हैं। तो हो जाइए तैयार हवाई सफर के दौरान बिना रोक टोक और पाबंदी के मजेदार सफर के लिए।

Home / Business / अब हवाई जहाज में यात्रा के दौरान कर सकेंगे अपने फोन का इस्तेमाल, सरकार ने लिया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.