Xiaomi ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की दूसरे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी
नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 09:51:23 pm
Xiaomi ने एप्पल को पीछे छोड़ा। दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा मोबाइल का मार्केट अब कंपनी के हाथ में है। पहले नंबर पर अभी भी सैमसंग बना हुआ है।


Now Xiaomi world's 2nd largest smartphone company, overtakes Apple
नई दिल्ली। सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाकर बाजार में छाने वाली कंपनी शाओमी ( Xiaomi ) ने प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता एप्पल ( Apple ) को पीछे छोड़ दिया है। अब कंपनी दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा मोबाइल उत्पादन करने वाली कंपनी बन गई है। 17 फीसदी के शेयर के साथ एप्पल को पीछे छोड़कर शाओमी कंपनी आगे निकल गई है। बता दें कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 19 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। जबकि अब एप्पल तीसरे नंबर पर आ गई है।