scriptSurvey Report : Property के लिए खरीदार, Corona खत्म होने का कर रहे हैं इंतजार | Property will be cheaper after corona lockdown, Survey explain | Patrika News

Survey Report : Property के लिए खरीदार, Corona खत्म होने का कर रहे हैं इंतजार

Published: Apr 28, 2020 06:03:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म 99acres की ओर से किया गया है सर्वे
40 फीसदी लोगों ने Lockdown में घर खरीदने का फैसला टाला
60 फीसदी लोगों का कहना है कि अगले 12 महीनों में खरीदेंगे

Real estate

Property will be cheaper after corona lockdown, Survey explain

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) की वजह से देश की कई इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है। आने वाले दिनों में यह नुकसान और बढऩे की संभावना है। उनमें एक एक इंडस्ट्री रियल एस्टेट ( Real Estate ) की भी है। वैसे कंज्यूमर्स के लिहाज से रियल एस्टेट को लेकर यह स्थिति काफी माकूल बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी की कीमत ( Property Prices ) में गिरावट देखने को मिल सकती है। रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म 99 एकर्स के सर्वे के अनुसार देश के लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान एक साल के लिए टाल दिया है।

40 फीसदी ने टाला अपना फैसला
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन से पहले जो घर खरीदने का प्लान बना रहे थे, उनमें से 40 फीसदी से अपने प्लान को ही कैंसिल कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी लोगों ने अपने प्लान को टालने की असल वजह बाजार में अनिश्चितता को बताया है। वहीं 30 फीसदी लोगों का कहना है कि जबकि 30 फीसदी लोगों का कहना है कि उनके पास रुपए ना होने के कारण घर नहीं खरीद पाएंगे। जानकारी के अनुसार इस सर्वे करीब 1,761 लोगों के बीच किया गया था जो घर खरीदने के बारे में विचार कर रहे थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे, चैन्नई, चंडीगढ़, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे शहरों के लोग शामिल थे।

एक साल बाद घर खरीदेंगे 60 फीसदी लोग
सर्वे रिपोर्ट में चार प्रमुख पैरामीटर्स को ध्यान रखा गया है, जिसमें डिमांड, इंवेस्टमेंट एस्टीमेट, कॉस्ट और ट्रेंड शामिल है। कंपनी के अनुसार सर्वे में 60 फीसदी ऐसे थे जो अपने लिए घर की तलाश कर रहे थे, अब उन्होंने इस प्लान को एक साल के लिए आगे खिसका दिया है। सर्वे के अनुसार 90 फीसदी लोगों ने माना है कि कोरोना वायरस प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं में 31 फीसदी प्रॉपर्टी में निवेश करने की बात कर रहे हैं। सर्वे के अनुसार लोगों में रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टी में दिलचस्पी दिखाई दे रही है। 85 फीसदी के अनुसार पूरी हो चुकी प्रॉपर्टी को खरीदना निर्माणाधीन प्रॉपर्टी से ज्यादा सेफ है।

6 महीने में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव
99 एकर्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष उपाध्याय के अनुसार रियल एस्टेट में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि सर्वे में घर खरीदारों के माइंडसेट में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। घर तलाशने के लिए अब लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्राथमिकता दे रहे ळैं। साथ ही वर्चुअल टूर के भी रियल एस्टेट इंडस्ट्री में बड़ी ट्रेंड बनकर सामने आने के आसार हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो