scriptचाय के शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब रेल में सफर के दौरान मिलेगी महंगी चाय | railway increses the price of chai and coffee | Patrika News

चाय के शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब रेल में सफर के दौरान मिलेगी महंगी चाय

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2018 02:37:53 pm

Submitted by:

manish ranjan

ट्रेन में सफर के दौरान शायद ही ऐसे कोई होगा जो चाय की चुस्कियां लेना पंसद नहीं करता होगा।

chai

चाय के शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब रेल में सफर के दौरान मिलेगी महंगी चाय

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर के दौरान शायद ही ऐसे कोई होगा जो चाय की चुस्कियां लेना पंसद नहीं करता होगा। अगर आप भी चाय के शौकीन है और ट्रेन में सफर के दौरान चाय की चुस्कियां लेना आपका पंसद करते है। तो अब आपको ये शौक बहुत मंहगा पड़ने वाला है। दरअसल सरकार ने रेलवे पर मिलने वाली चाय की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
रेलवे ने बढ़ाये चाय के दाम
भारतीय रेलवे ने हाल ही में भोजन के टैरिफ और मेन्यू की समीक्षा करते हुए एक नया सर्कुलर जारी किया है। ये सर्कुलर 18 सितंबर से जारी किया गया है। इस नए सर्कुलर के तहत टी बैग के साथ 150 मि.ली. कप चाय और कॉफी पाऊडर वाली 150 मि.ली. कॉफी पर लगाने वाले टैरिफ को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद ट्रेन में 7 रुपए में मिलने वाली टी बैग के साथ 150 मि.ली. कप चाय अब से 170 मि.ली. डिस्पोजल कप में 10 रुपए में मिलेगी। लेकिन रेलवे ने सामान्य चाय के पैसों में बढ़ोतरी नहीं की है। यह चाय 5 रुपए में ही मिलेगी। इसी के साथ ही 7 रुपए में मिलने वाली कॉफी अब से 10 रुपए में मिलेगी।
इसलिए बढ़ाये चाय के दाम
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से यात्रियों की जेब तो ढीली होगी। लेकिन रेलवे ने ये फैसला यात्रियों और वेंडरों के बीच हर दिन होती बहस को देखते हुए किया है। दरअसल रेलवे को लगातार चाय की कीमतों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। पेंट्रीकार के वेंडर 7 रुपये की चाय के लिए 10 रुपये वसूलते आ रहे थे। चाय के साथ वे यात्री को 3 रुपये का बिस्किट पैकेट पकड़ा देते हैं। न चाहते हुए भी यात्रियों को 3 रुपये का अतिरिक्त बिस्किट लेना पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने चाय के दामों में बढ़ोतरी कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो