उद्योग जगत

तत्काल में धांधली रोकने के लिए रेलवे की कवायद

अब टिकट बुक करते समय अगर दी गलत जानकारी तो होगी कानूनी कार्रवाई

Jan 20, 2016 / 09:43 am

अमनप्रीत कौर

online canceled

नई दिल्ली। तत्काल टिकटों की धांधली रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने अब इसके सत्यापन का काम शुरू किया है। इसके तहत तत्काल टिकट लेने वाले किसी भी शख्स को फोन करके उससे टिकट के लिए दिए गए ब्यौरे की जानकारी के बारे में पूछताछ की जाएगी। यदि टिकट धारक इसमें से कोई भी सवाल का गलत जवाब देता है तो न केवल उसका टिकट रद्द कर दिया जाएगा, बल्कि उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट तत्काल की टिकटें बुक नहीं कर सकते हैं। मगर मोटे मुनाफे के चक्कर में धांधली करने वाले फर्जी ईमेल आईडी बनाकर टिकट बुक कर लेते हैं।

ऐसी दिक्कतों को देखते हुए अब आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट धारकों का सत्यापन करना शुरू किया है। इसमें टिकट धारक को फोन करके नाम, पते और फोन नंबर के अलावा जिस बैंक खाते से टिकट के लिए भुगतान किया गया है उसकी जानकारी, टिकट का मूल्य, पीएनआर नंबर, आईडी आदि के बारे में भी पूछा जा सकता है।

Home / Business / Industry / तत्काल में धांधली रोकने के लिए रेलवे की कवायद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.