नई दिल्ली। रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाने वाला त्यौहार हैं। रक्षाबंधन के आने में अभी कुछ वक्त है लेकिन अभी से बाजार राखी और मिठाईयों से सज चुके हैं। दुकानों पर तरह - तरह की मिठाईयां और राखी देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस राखी बाजारों में एक अनोखी मिठाई देखने को मिल रही हैं। जी हां इस राखी बाजारों में आई है सोने की मिठाई। सूरत की एक दुकान पर ये सोने की मिठाई जोरो-शोरो से बिक रही हैं। इस मिठाई को '24 कैरट मिठाई मैजिक'नाम दिया गया है। ये सोने की मिठाई 9,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है।