scriptनीतिगत ब्याज पर में हो सकती है 0.25% की कटौतीः HSBC | RBI may go for 0.25 % rate cut, said HSBC | Patrika News

नीतिगत ब्याज पर में हो सकती है 0.25% की कटौतीः HSBC

Published: Mar 01, 2016 04:00:00 pm

राजकोषीय नतीजे से हमें अपने अनुमान पर कायम रहने का भरोसा मिलता है कि बजट के बाद आरबीआई नीतिगत दर में 0.25% की कटौती करेगाः HSBC

HSBC

HSBC

नयी दिल्ली। राजकोषीय घाटे को सीमित करने की सरकार की प्रतिबद्धता से आश्वस्त रिजर्व बैंक अपनी उदार मौद्रिक नीति आगे भी जारी रख सकता है और अपनी नीतिगत ब्याज दर में 0.25% की कटौती कर सकता है। यह बात एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कही गई है।

इस वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी ने कहा है कि 2016-17 के आम बजट में 3.5% राजकोषीय घाटे के पूर्वघोषित लक्ष्य का बरकरार रखने का वृहद्-अर्थव्यवस्था पर दूरगामी असर हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, सरकार के लिए वृद्धि को सुरक्षित रखना और वृहद् स्थिरता कायम रखना आसान नहीं था। लेकिन इसका प्रयास हुआ है।

एचएसबीसी ने कहा, राजकोषीय नतीजे से हमें अपने अनुमान पर कायम रहने का भरोसा मिलता है कि बजट के बाद आरबीआई नीतिगत दर में 0.25% की कटौती करेगा। आरबीआई ने दो फरवरी को नीतिगत ब्याज दर रेपो को 6.75% पर अपरिवर्तित रखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो