scriptरिलायंस जियो का बड़ा धमाल, अब हर दिन मिलेगा 6.5 जीबी डाटा साथ में अनलिमिटेड कालिंग | Reliance Jio's big bang offer get 6.4 GB data with Unlimited Calling | Patrika News

रिलायंस जियो का बड़ा धमाल, अब हर दिन मिलेगा 6.5 जीबी डाटा साथ में अनलिमिटेड कालिंग

Published: Jun 23, 2018 04:15:29 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिये जियो एक नया धन-धना धन आॅफर लेकर आया है….जिसमें रोजाना मिलेगा 6.5 जीबी डेटा ….

jio

रिलायंस जियो का बड़ा धमाल, अब हर दिन मिलेगा 6.5 जीबी डाटा साथ में अनलिमिटेड कालिंग

नई दिल्ली। 19 महीने पहले टेलिकॅाम सेक्टर में आई जियो कंपनी ने आते ही तहलका मचा दिया था। बहुत ही कम समय में जियो ने तकरीबन 15.8 करोड़ ग्राहकों से जुड़ कर आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनीयों को पीछे छोड़ दिया था । ठलेकिन जियो व्दारा शुरू की गई डेटा वाॅर में आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन ने भी शामिल हो कर इस कॉम्पीटिशन को बढा दिया । इस बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिये जियो एक नया धन-धना धन आॅफर लेकर आया है । जिसमें जियो अपने 799 रुपये वाले प्लान में रोजाना 6.5 जीबी डेटा दे रहा है ।
जियो ने अपने प्लान में किये बदलाव

हाल ही में अपने प्लान पर नजर डालते हुए जियो ने रोजाना दिये जाने वाले प्लान में कुछ बदलाव किये है । जियो व्दारा रोजाना दिये जा रहे डेटा प्लान में 1.5 जीबी डेटा एक्स्ट्रा जोड़ा दिया है । इसी के चलते पहले जहां 799 में 5 जीबी डेटा दिया जाता था अब इस प्लान में 6.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है । पहले इस प्लान में पहले 28 दिनों के लिये 140 जीबी डेटा दिया जा रहा था । लेकिन अब 182 जीबी डेटा दिया जाएगा । इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल दी जा रही है । हर रोज 100 मैसेज भी मिलते है ।
जियो देगा 1.5 जीबी डेटा एडिशनली डेटा

रिलायंस जियो ने न र्सिफ अपना 799 वाला प्लान अपडेट किया है बल्कि 299 रुपये वाला प्लान भी अपडेट किया है । अब इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा एडिशनली दिया जा रहा है । पहले ये प्लान 28 दिनों तक 85 जीबी डेटा के साथ आता था और अब इसमें 126 जीबी डेटा दिया जा रहा है और इस प्लान में अनलिमिटडे वॉयस कॉल और 100 मैसेज रोजाना दिए जाते है । खास बात ये है कि ये प्लान में मिलने वाले फायदे 30 जून तक कराये गए रिचार्ज पर ही मिलेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल को 30 जून तक रिचार्ज करा लेना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो