scriptनवंबर माह में वाहनों की बिक्री में आर्इ कमी, निर्यात में भी आर्इ गिरावट | Sale of vehicles fell in november exports too | Patrika News

नवंबर माह में वाहनों की बिक्री में आर्इ कमी, निर्यात में भी आर्इ गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2018 01:37:08 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक उद्योग जगत ने अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान कुल 21,945,408 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें यात्री वाहन, कॉमर्शियल वाहन, तिपहिया एवं दोपहिया वाहन तथा क्वाड्रीसायकल शामिल हैं।

Vehicles

नवंबर माह में वाहनों की बिक्री में आर्इ कमी, निर्यात में भी आर्इ गिरावट

नर्इ दिल्ली। उपभोक्ताओं में कम उत्साह और तरलता में कमी के कारण नवम्बर 2018 में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक उद्योग जगत ने अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान कुल 21,945,408 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें यात्री वाहन, कॉमर्शियल वाहन, तिपहिया एवं दोपहिया वाहन तथा क्वाड्रीसायकल शामिल हैं।


अप्रैल-नवम्बर 2017 में यह आंकड़ा 19,502,502 था। इस तरह कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.90 फीसदी बढ़ी है। यात्री वाहनों में यात्री कारें, युटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री में इस अवधि के दौरान क्रमश: 5.03 फीसदी, 3.19 फीसदी और 11.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-नवम्बर 2018 में 31.49 फीसदी की वृद्धि हुई है। मध्यम एवं भारी कॉमर्शियल वाहनों में 34.45 फीसदी तथा हल्के कॉमर्शियल वाहनों में इसी अवधि के दौरान 29.73 फीसदी की वृद्धि हुई है।


तिपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25.16 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह तिपहिया वाहनों, यात्री वाहनों में अप्रैल नवम्बर 2018 के दौरान 28.36 फीसदी तथा माल वाहनों में 12.06 फीसदी की वृद्धि हुई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.69 फीसदी बढ़ी है। दोपहिया वाहनों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों एवं मोपेड की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 5.77 फीसदी, 13.65 फीसदी और 6.40 फीसदी बढ़ी है।


अप्रैल -नवम्बर 2018 में ऑटोमोबाइल के निर्यात में 20.78 फीसदी की वृद्धि हुई है। यात्री वाहनों के निर्यात में -6.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों, तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों के निर्यात में अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 18.84 फीसदी, 59.29 फीसदी और 22.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो