scriptमार्च माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट | Sales of passenger vehicles in march falls by 3 percent | Patrika News

मार्च माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 08, 2019 08:54:18 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में 2,91,806 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।
युटिलिटी व्हीकल्स के मामले में तेजी दर्ज की गई।
वैन की बिक्री इस साल मार्च में पिछले साल के मुकाबले 13.65 फीसदी बढ़ी।

PV

मार्च माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को कहा कि बीते महीने देश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2.96 फीसदी घट गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स ( SIAM ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में 2,91,806 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।


युटिलिटी व्हीकल्स में तेजी

आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 3,00,722 रही। बीते महीने 1,77,949 कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मार्च में 1,91,082 कारों की बिक्री हुई थी। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में कारों की बिक्री में 6.87 फीसदी की गिरावट आई। युटिलिटी व्हीकल्स के मामले में तेजी दर्ज की गई। इस साल मार्च में 39,221 युटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मार्च में 91,483 वाहनों की बिक्री हुई थी।


सियाम को बिक्री बढऩे की उम्मीद

वैन की बिक्री इस साल मार्च में पिछले साल के मुकाबले 13.65 फीसदी बढ़कर 20,636 हो गई। पिछले साल के मुकाबले व्यावसायिक वाहनों की बिक्री इस साल मार्च में 0.28 फीसदी बढ़कर 1,09,030 हो गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आम चुनावों और क्चस्-ङ्कढ्ढ अनुपालन उत्पादों में परिवर्तन सहित कई चुनौतियों के साथ वित्तीय वर्ष के दौरान स्ढ्ढ्ररू ने कहा कि वर्तमान अवधि को दौरान pv की बिक्री 3-5 फीसद के दायरे में बढऩे की उम्मीद है। वैन्स की बिक्री की बात करें तो अप्रैल से मार्च 2018-19 में 13.10 फीसद की बढ़त के साथ 217,426 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 192,235 यूनिट्स का रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो