scriptग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ साउथ एशिया का सबसे बड़ा ट्रैवल शो | South Asia's biggest travel show started | Patrika News

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ साउथ एशिया का सबसे बड़ा ट्रैवल शो

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2020 02:25:11 pm

Submitted by:

manish ranjan

ट्रैवल लवर्स को नई-नई जगहों पर जाने का मौका मिल सके, जहां वो अभी तक नहीं जा पाए हैं।
यह साउथ एशिया का लीडिंग ट्रैवल शो है, जो इस बार भारत में हो रहा है।

satte.jpg

Travel Industry

नई दिल्ली। ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री एक बड़ा उद्योग बन चुका है। दुनियाभर के कई देशों में कई जगहों को तलाशकर दुनियाभर की कंपनियां आपके लिए नए-नए डेस्टीनेशंस लेकर आ रही हैं। ताकि ट्रैवल लवर्स को नई-नई जगहों पर जाने का मौका मिल सके, जहां वो अभी तक नहीं जा पाए हैं। इसके लिए भारत में भी एक नया मार्केट तैयार है। जिसके ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़ा बड़ा एग्जिबिशन शुरू हो गया है। SATTE द्वारा आयोजित ये साउथ एशिया का लीडिंग ट्रेवल शो है।
यह ट्रैवल शो तीन दिनों तक 10 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें दुनिया भर की ट्रैविल कंपनिया शिरकत कर रही हैं। साट्टे बी2बी ट्रैवल का इंडिया में सबसे बड़ा ट्रैवल एग्जिबिशन है जहां पर सिर्फ इंडिया से ही नही बल्कि पूरी दुनिया से ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी कंपनियां आती हैं। आपको बता दें कि SATTE का यह 27वां एग्जिबिशन है।
इस बार SATTE में ट्रैवल रिप्रेंजेंटेशन हाउस कंपनी भी अपने कोरियन पार्टनर के साथ हिस्सा ले रही है। कंपनी की एग्जिबिशन कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन के बूथ पर हैं। पूरे भारत से ट्रैवल कंपनियां Satte में आकर ट्रैवल रिप्रेंजेंटेशन हाउस से साउथ कोरिया, अजरबेजान, मॉरिशियस, नेपाल, यूरोप और इजरायल जैसे डेस्टीनेशंस के बारे में डिटेल हासिल कर सकती हैं।
ट्रैवल रिप्रेंजेंटेशन हाउस एक डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी है, जो ट्रैवल कंपनीज को अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है और इसके डायरेक्टर श्री अनुज सिंघल इस कंपनी को शुरू करने से पहले टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड, कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन और मॉरिशयस टूरिज्म प्रमोशन अथॉरिटी जैसी बड़ी गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन में काम कर चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो