scriptघाटे से उबरी स्पाइसजेट, हुआ 22.52 करोड़ का मुनाफा | SpiceJet recovers from debts, rakes in Rs. 22.52 crore | Patrika News

घाटे से उबरी स्पाइसजेट, हुआ 22.52 करोड़ का मुनाफा

Published: May 29, 2015 01:35:00 pm

पिछले वित्त
वर्ष की समान तिमाही में स्पाइसजेट को 321.51 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ
था

SpiceJet

SpiceJet

नई दिल्ली। आर्थिक खस्ताहाली से जूझ रही किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में पिछले लगातार छह तिमाहियों के घाटे से उबरकर 22.52 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 321.51 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था।

कंपनी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “यह परिणाम कंपनी के पटरी पर लौटने का संकेत है। हमें विश्वास है कि हम इसे विश्वस्तरीय विमानन कंपनी बनाएंगे और यह उस दिशा मे पहला कदम है। हालांकि, अभी भी कंपनी को मजबूत बनाने के लिए हमें लगातार काम करना है।” उन्होंने कहा कि यह तिमाही परिणाम स्पाइसजेट ब्रांड की मजबूती को प्रदर्शित करता है। साथ ही कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी की कड़ी मेहनत और उसकी प्रतिबद्धता का भी सूचक है।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले शुरू की गई कंपनी को आर्थिक संकट से निकालकर विकास की पटरी पर दौड़ाने की उन्हें काफी खुशी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2013-14 की जून में समाप्त तिमाही में 505.57 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था। इसके बाद इसी वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसने 559.49 करोड़ रूपए, दिसंबर तिमाही में 172.80 करोड़ रूपए, मार्च तिमाही में 321.51 करोड़ रूपए, वित्त वर्ष 2014-15 की जून तिमाही में 124.10 करोड़ रूपए, सितंबर तिमाही में 310.45 करोड़ रूपए और दिसंबर तिमाही में 275.03 करोड़ रूपए का नुकसान उठाया।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि जनवरी-मार्च 2015 की तिमाही के दौरान उसने कुल 786.32 करोड़ रूपए की आय अर्जित की। यह वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही के 1573.40 करोड़ रूपए के मुकाबले 50.02 प्रतिशत कम है। उसने कहा कि सालाना आधार पर समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में उसके घाटे में 31.5 प्रतिशत की कमी आई है और यह वित्त वर्ष 2013-14 के 1003.24 करोड़ रूपए से कम होकर 687.05 करोड़ रूपए पर आ गई। इस दौरान उसकी कुल आय 6304.23 करोड़ रूपए से 17.49 प्रतिशत गिरकर 5201.52 करोड़ रूपए रह गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो