script

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान बारिश की भेंट चढ़ गए स्टार इंडिया के 100 करोड़ रुपए

Published: Jun 17, 2019 02:05:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

अभी तक 4 मुकाबलों में बारिश की वजह से नहीं फेंकी जा सकी गेंद
भारत के मुकाबलों में हुई बारिश तो स्टार इंडिया को होगा और ज्यादा नुकसान

CWC 2019

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के आयोजन से पहले ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ( Star India ) को इस बात का बिल्कुल भी इल्म नहीं होगा कि उसे शुरुआती मैचों के दौरान 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाएगा। वास्तव में इंग्लैंड में हो रही बारिश ने स्टार इंडिया को पूरी तरह से मायूस कर दिया है। 4 मैचों में एक भी गेंद ना फेंका जाना और एक मैच का अधूरा रहना स्टार इंडिया को काफी भारी पड़ा है। यह तो गनीमत है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की बाधा के बीच 90 ओवर का मैच हो सका और रिजल्ट निकला। वर्ना स्टार इंडिया को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

यह भी पढ़ेंः- मात्र एक मिनट में गंवाई शेयर बाजार ने बढ़त, सेंसेक्स में 140 अंकों की गिरावट

बारिश ने पहुंचाया स्टार इंडिया को नुकसान
जानकारों के अनुसार स्टार इंडिया को विज्ञापन से होने वाली कमाई से 100 करोड़ रुपए नुकसान पहुंच चुका है। वैसे इसमें से अधिकतर रुपया स्टार इंडिया को इंश्योरेंस ( insurance ) के रूप में मिल जाएगा, लेकिन नुकसान का कुछ हिस्सा स्टार इंडिया को उठाना पड़ेगा। वहीं इंश्योरेंस का रुपया भी देर से मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- सरकार की आयकर सुधार की योजना से लेकर जेट एयरवेज के भविष्य तक जानें सबकुछ, बस एक क्लिक में…

और उठाना पड़ सकता है नुकसान
जिस तरह से रविवार को मैनचेस्टर ( Manchester ) के ओल्ड ट्रैफर्ड ( Old Trafford ) के मैदान पर खेले गए मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा था। बीच-बीच में बारिश भी शुरू हुई। उसके बाद भी 90 ओवर का मैच हुआ। वहीं आने वाले दिनों में भारत के मैच बारिश की वजह से कैंसिल होते हैं तो नुकसान और ज्यादा हो सकता है। आपको बता दें कि स्टार इंडिया की ओर से 8 साल के आईसीसी इवेंट्स के राइट्स 1.85 अरब डॉलर में खरीदे थे, जिसमें से 50 करोड़ डॉलर क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 के लिए था।

यह भी पढ़ेंः- विजय माल्या, अनिल अंबानी राह पर गए यश बिड़ला, बैंकों के नही चुकाए 68 करोड़ रुपए

कुछ ऐसा था स्टार इंडिया का कमाई का प्लान
– स्टार इंडिया 7 भाषाओं में प्रसारित कर रहा है सभी मैच।
– इस वर्ल्ड कप के दौरान विज्ञापन से 1,250-1,350 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद।
– स्पॉन्सरशिप बिक्री के बाद स्टार के पास 20 से 25 फीसदी स्लॉट स्पॉट बॉयर्स के लिए थे।
– अनुमान के अनुसार भारत के मैच अभी तक 65-75 करोड़ रुपए में बिके।
– इस दौरान स्टार ने 10 सेकेंड का प्रति स्लॉट 15 लाख रुपए में बेचा।
– दूसरी टीमों के मैच के विज्ञापन के स्लाॅट करीब 5-7 करोड़ रुपए में बिके।
– भारत-पाक मैच से स्टार इंडिया ने करीब 125 करोड़ रुपए जुटने की थी उम्मीद।
– जिसमें प्रति 10 सेकेंड के स्लॉट की औसत कीमत 20-22 लाख रुपए।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो