scriptटाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी,भारी वाहनों की रही मांग | Tata Motors vehicle sale increase by 20 percent in september 2018 | Patrika News

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी,भारी वाहनों की रही मांग

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2018 05:05:28 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

पिछले साल टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने में 53,964 वाहन बेचे थे।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी,भारी वाहनों की रही भारी मांग

नई दिल्ली। वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़कर 64,250 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने 53,964 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी और औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक में रही तेजी से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 36,578 इकाई से 26 फीसदी बढ़कर 46,169 इकाई हो गई।
आधारभूत ढांचे के विकास पर सरकार के जोर से बढ़ी भारी ट्रकों की मांग

आधारभूत ढांचा विकास जैसे सड़क निर्माण, किफायती आवास और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने और सिग्ना और प्राइमा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 32 फीसदी बढ़कर 12,259 इकाई से 16,239 इकाई हो गई। इसके अलावा ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, उपभोक्ता उत्पाद तथा तेल टैंकरों की मांग बढ़ने से भी मध्यम और भारी ट्रकों की बिक्री बढ़ी है। किसान ऋण माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने तथा टाटा अल्ट्रा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से हल्के ट्रकों की बिक्री में 23 फीसदी की तेजी रही और इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 4,449 इकाई से 5,465 इकाई हो गई।
ई-कॉमर्स क्षेत्र की मांग बढ़ने से कार्गो और पिकअप वाहनों की बिक्री बढ़ी

ई-कॉमर्स क्षेत्र की मांग बढ़ने से कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 19,846 वाहन बेचे, जबकि सितंबर 2017 में उसने 15,607 वाहनों की बिक्री की थी। वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री भी छह फीसदी बढ़कर 4,619 इकाई हो गई। कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सात फीसदी की बढ़त के साथ 17,286 इकाई से 18,429 इकाई हो गई। नेपाल और बांग्लादेश में मांग आने से कंपनी का कुल निर्यात भी सितंबर 2018 में 35 फीसदी बढ़कर 3,887 इकाई से 5,250 इकाई पर पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो