script

टाटा मोटर्स की लंबी छलांग, थोक बिक्री में 40 फीसदी की बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2018 07:26:43 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

टाटा मोटर्स समूह के वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 40 फीसदी बढ़कर 1,02,297 वाहनों की रही, जिसमें जगुआर लैंड रोवर भी शामिल है।

Tata Motors
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री (जगुआर लैंड रोवर समेत) में अप्रैल में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 1,02,297 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स समूह के वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 40 फीसदी बढ़कर 1,02,297 वाहनों की रही, जिसमें जगुआर ? लैंड रोवर भी शामिल है।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 119 फीसदी की बढ़त

कंपनी ने कहा कि अप्रैल में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा डेइवू रेंज के वाहनों की बिक्री में 119 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 39,678 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं, इसी महीने यात्री वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 62,619 वाहनों की बिक्री हुई। कंपनी ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री कुल 45,284 वाहनों की हुई। इसमें से जगुआर की थोक बिक्री 14,874 वाहनों की हुई, जबकि लैंडरोवर की थोक बिक्री कुल 30,410 वाहनों की हुई।
टाइटन का मुनाफा सालाना 58 फीसदी बढ़ा

टाटा समूह की घड़ी और आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए रिकार्ड तिमाही और सालाना मुनाफा दर्ज किया है, जिसमें तिमाही और साल-दर-साल आधार पर क्रमश: 70 फीसदी और 58 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 70 फीसदी बढ़कर 304 करोड़ रुपए रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 179 करोड़ रुपए थी। जबकि क्रमिक आधार पर पिछली तिमाही से 8 फीसदी अधिक है, जोकि 282 करोड़ रुपए थी।
साल दर साल बढ़ रहा मुनाफा

वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 1,105 करोड़ रुपए रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 699 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के बिक्री राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 11.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 4,060 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,637 करोड़ रुपए थी। कंपनी के आभूषण कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 13,036 करोड़ रुपए रही।

ट्रेंडिंग वीडियो