script

टीसीएस ने तीन महीने मे हर रोज कमाया 90 करोड़ रुपए का मुनाफा, कुछ एेसे रहे नतीजे

Published: Jan 11, 2019 09:02:48 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुनाफे में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 8,121 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,545 करोड़ रुपए थी।

TCS

टीसीएस ने तीन महीने मे हर रोज कमाया 90 करोड़ रुपए का मुनाफा, कुछ एेसे रहे नतीजे

नर्इ दिल्ली। देश की दिग्गज आर्इटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने तीसरी आंकड़े सामने रख दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिग्गज कंपनी ने तीन महीनों में हर रोज आैसतन 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आर्इटी कंपनियों के नतीजे आने के आसार थे। टीसीएस के आंकड़े के बाद आर्इटी कंपनियों के सेक्टर में राहत की खबर मानी जा रही हैं। इसका असर देश की शेयर मार्केट में पड़ता हुआ दिखार्इ देगा। आइए आपको भी बताते हैं कि टीसीएस ने तीन महीनों में कुल मुनाफा कमाया है…

तीन महीने में 8,121 करोड़ रुपए का मुनाफा
वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुनाफे में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 8,121 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,545 करोड़ रुपए थी। अगर मौजूदा तिमाही के आंकड़े को प्रति दिन के दिन के हिसाब से आैसत निकाला जाए तो टीसीएस ने तीन महीनों में हर रोज 90 करोड़ रुपए से मुनाफा उठाया है। टीसीएस के आंकड़ों के आने से आर्इटी सेक्टर ने अच्छे संकेत दिए हैं।

राजस्व में 21 फीसदी का इजाफा
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में आईटी दिग्गज ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके समेकित राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि 37,338 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले यह 30,904 करोड़ रुपए थी।

आय में 12 फीसदी की बढ़ोतरी
क्रमिक आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,927 करोड़ रुपए थी। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 36,854 करोड़ रुपये था। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग (आईएफआरएस) के तहत, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय में साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 114 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 101.4 करोड़ डॉलर थी। कंपनी के राजस्व में इस अवधि में साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 525 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 478.7 करोड़ डॉलर थी।

ट्रेंडिंग वीडियो