कारोबार

इस कूलर के सामने फेल हैं सारे AC, बिजली बिल में भी होती है बचत

कूलर के लगाने के बाद आपका खर्च पहले से आधा हो जाएगा, लेकिन घर में ठंडक AC के बराबर ही रहेगी।

नई दिल्लीMay 04, 2019 / 01:38 pm

Manoj Kumar

इस कूलर के सामने फेल हैं सारे AC, बिजली बिल में भी होती है बचत

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम इस समय अपने चरम पर है। पारा रोजाना 43 डिग्री को पार कर रहा है। एेसे में लोग घर में AC या कूलर ( water cooler ) लगाने को लेकर असमंजस में हैं। कई लोग बिजली बिल को देखते हुए AC लगवाने से कतरा रहे हैं तो कई लोग कम ठंडक को देखते हुए कूलर के बजाए air conditioners को प्राथमिकता दे रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक एेसे कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे अच्छे से अच्छा AC भी फेल है। खास बात यह है कि इस कूलर के लगाने के बाद आपके बिजली बिल पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। कहने का मतलब यह है कि इस कूलर के लगाने के बाद आपका खर्च पहले से आधा हो जाएगा, लेकिन घर में ठंडक AC के जितनी ही रहेगी।
सभी कमरों को ठंडा करेगा एक ही कूलर

आज हम आपको जिस कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं उसे evaporative cooler कहा जाता है। इस कूलर की कीमत वैसे तो 39 हजार से शुरू होती है लेकिन इसके फायदे इतने हैं कि यह AC से भी सस्ता पड़ता है। आमतौर पर 1 से 1.5 टन का AC तीस हजार रुपए का मिलता है जबकि Evaporative कूलर की शुरुआती कीमत 39 हजार रुपए है। लेकिन एक AC जहां केवल 1 कमरे को ही ठंडा कर पाता है वहीं Evaporative कूलर कई कमरों को ठंडा कर सकता है। इस तरह से आप अलग-अलग कमरे में लगने वाले कई AC की बचत कर सकते हैं।
बिजली बिल में भी होगी बचत

Evaporative कूलर की बिजली खपत AC की तुलना में काफी कम है। इस कारण इसके संचालन का खर्च कम ही पड़ता है। Evaporative कूलर को घर में लगाकर आप AC के मुकाबले बिजली के बिल में भी बचत कर सकते हैं। बाजार में इसकी विस्तृत रेंज उपलब्ध है। जानकारों के अनुसार विदेशों में इस कूलर का इस्तेमाल काफी ज्यादा है। आप Evaporative कूलर को साइड डिस्चार्ज, डाउन डिस्चार्ज, बॉटम डिस्चार्ज और विंडो स्टाइल मॉडल में खरीद सकते हैं।

Home / Business / इस कूलर के सामने फेल हैं सारे AC, बिजली बिल में भी होती है बचत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.