1) केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक
IPL 2022 के 66वें मुकाबले में केएल राहुल और डी कॉक ने एक शानदार रिकॉर्ड कोलकाता के खिलाफ अपने नाम किया। दोनों की ओपनिंग साझेदारी गजब की रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने IPL में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद रहकर 210 रन की साझेदारी की। राहुल ने 68 रन बनाए और डी कॉक ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली। अब ये जोड़ी IPL इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में टॉप पर पहुंच गई हैं।

2) डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो
IPL 2019 में हैदराबाद से खेलते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो ने नया रिकॉर्ड कायम किया था। दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बैंगलोर की कमर तोड़ दी थी। पहले बैटिंग करते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए पहले रिकॉर्ड 185 रन की साझेदारी कर डाली। दोनों ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत भी दिलाई। बेयरस्टो ने 114 रन बनाए और वॉर्नर 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ये भी पढ़ें- 3 क्रिकेटर जिनकी मौत मैदान पर होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ गया था

3) क्रिस लिन और गौतम गंभीर
IPL 2017 में कोलकाता से खेलते हुए क्रिस लिन और गौतम गंभीर ने ये कारनामा किया था। कोलकाता का मुकाबला गुजरात के साथ हुआ था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन और गंभीर की शानदार 184 रन की साझेदारी की मदद से 10 विकेट रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। लिन ने नाबाद 93 रन और गंभीर ने भी नाबाद 76 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- IPL 2022: 10 चौके, 10 छक्के, 20 गेंद में बना दिए 100 रन, de Kock के तूफान में उड़ा Kolkata
