चेन्नई अंकतालिका में 9वें नंबर पर
चेन्नई ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। गेंदबाजी में इस बार चेन्नई की धार नजर नहीं आ रही है। बल्लेबाजी ने थोड़ा बहुत रन जरूर बनाए लेकिन जडेजा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जब भी जडेगा बल्लेबाजी करने आते हैं तो व अपने आपको दबाव में महसूस करते हैं। सात मुकाबलों में रवींद्र जडेजा ने अभी तक सिर्फ 91 रन ही बनाए है। जडेजा के नाम के हिसाब से ये रन बहुत ही कम है।
चेन्नई ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। गेंदबाजी में इस बार चेन्नई की धार नजर नहीं आ रही है। बल्लेबाजी ने थोड़ा बहुत रन जरूर बनाए लेकिन जडेजा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जब भी जडेगा बल्लेबाजी करने आते हैं तो व अपने आपको दबाव में महसूस करते हैं। सात मुकाबलों में रवींद्र जडेजा ने अभी तक सिर्फ 91 रन ही बनाए है। जडेजा के नाम के हिसाब से ये रन बहुत ही कम है।
आकाश चोपड़ा ने दिया बहुत बड़ा बयान
चेन्नई का आज पंजाब के साथ मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई को जीत मिली थी और जीत के हीरो धोनी रहे थे। आकाश चोपड़ा ने आज होने वाले मैच से पहले कहा कि जडेजा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर रहे हैं। वो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और ये भारतीय टीम के लिए भी अच्छी बात नहीं है। अगर जडेजा का बल्ला नहीं चला तो फिर चेन्नई के लिए नुकसानदायक होगा। मुझे लग रहा है कि जडेजा कप्तानी के दबाव में रन नहीं बना पा रहे हैं।