script

मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे, आईपीएल फ्रेंचाइजियां पैसे बहा रहीं : एंड्र्यू टाय

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 11:46:08 pm

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय (andrew tye) ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं….

andrew_tye-3.jpg

नई दिल्ली। व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को छोडकऱ स्वदेश लौट चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय (andrew tye) ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

क्रिकेट न्यूज की एक बेवबसाइट ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में हम सुरक्षित हैं लेकिन क्या यह आगे सुरक्षित रहने वाला है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रहीं हैं, जबकि लोग असुविधाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं।’

तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यदि इस खेल से लोगों के जीवन में तनाव दूर होता है या उन्हें इस बात की आशा देता है कि दुनिया में सबकुछ ठीक है और गहरी सुरंग में भी रौशनी है, तो मैं समझता हूं कि आईपीएल जारी रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि सभी एक जैसे नहीं हैं लेकिन आईपीएल पर मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं।’ टाय ने इसी महीने शादी की है और वह चाहते थे कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो