मैच खत्म होने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि रणनीति के तहत ही रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया था जिससे पावर हिटर बल्लेबाज रियान पराग मैदान में बल्लेबाजी करने आये और तेजी से रन बनाये। यह हमारी रणनीति में शामिल था। इस बात का खुलासा खुद कप्तान संजू सैमसन ने किया था।
क्या कहता है नियम
आपको बता दें कि रिटायर्ड हर्ट क्रिकेट में एक चतुराई भरा फैसला होता है, जिसमें एक खिलाड़ी मैच के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकता है। आइए हम इसे ऐसे समझते हैं कि अगर एक खिलाड़ी न ही चोट लगी हो और ना ही वह आउट हुआ हो और वह है रिटायर्ड आउट होकर मैदान छोड़कर जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता जबकि रिटायर्ड हर्ट की स्थिति में टीम को जरूरत पड़ने पर रिटायर्ड हर्ट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अश्विन के इस फैसले को काफी ज्यादा सराहा जा रहा है।
IPL 2022 RR vs LSG : रोमांचक मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से हराया
देखें अश्विन के रिटायर्ड हर्ट आउट होने का वीडियो
Ashwin, retired out, but played his part. 👏🙏 pic.twitter.com/p1hD9xAVL7
— Harish Jangid (@HarishJ56732474) April 10, 2022