आईपीएल

रॉकेट का मलबे गिरने से दशहत में आए क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया करीब 37 सदस्य जिसमें क्रिकेटर, अधिकारी और कोच शामिल हैं वो मालदीव में क्वारंटीन में रह रहे हैं।
 

May 11, 2021 / 08:50 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। चीनी रॉकेट के मलबा के हिंद महासागर में गिरने के कारण हुई आवाज से मालदीव में क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australia Players) दहशत में आ गए। ऑस्ट्रेलिया करीब 37 सदस्य जिसमें क्रिकेटर, अधिकारी और कोच शामिल हैं वो मालदीव में क्वारंटीन में रह रहे हैं। इन लोगों में स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिंस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें— सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी 5 बातें जो कम लोग ही जानते हैं

वार्नर ने कहा, हमने सुबह साढ़े पांच बजे के करीब आवाज सुनी। विशेषज्ञों ने कहा कि जो आवाज हमने सुनी उसका रॉकेट से लेना-देना नहीं है।’ ऑस्ट्रेलिया टीम निर्धारित क्वारंटीन अविधि पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

चीन ने गत 29 अप्रैल को रॉकेट लांच किया था लेकिन समझा जाता है कि रॉकेट का कंट्रोल छूटने के कारण वो पृथ्वी के एटमोसफेयरमें दाखिल हो गया था। चीन स्पेस इंजीनियरिंग अधिकारी ने कहा था कि मलबे का ज्यादातर हिस्सा वायुमंडल में जल जाएगा इसलिए इससे खास नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें— अब और अधिक एनर्जी एफिशियंट हुए सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा फैंस

इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सदस्यों को मालदीव भेजा था क्योंकि भारत में कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Home / IPL / रॉकेट का मलबे गिरने से दशहत में आए क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.