'IPL बेहतर और बड़ा होगा' मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान
नई दिल्लीPublished: Jun 15, 2022 05:30:41 pm
मंगलवार को आईपीएल मीडिया राइट्स की बिक्री हो जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल अब और बड़ा और बेहतर बनने जा रहा है।


BBCI Saurav President Ganguly
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को आईपीएल के अगले 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) की बिक्री प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बता दें कि आईपीएल के 2023 से 2027 के 5 सीजन के लिए मीडिया ब्रॉडकास्ट अधिकार रिकॉर्ड 48390 करोड़ में बेचे गए। अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट इतिहास की एक सबसे महंगी क्रिकेट लीग बन गई है बीसीसीआई (BCCI) की यह डील होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav ganguly) को उम्मीद है कि आईपीएल अगले आने वाले सालों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। गांगुली का मानना है कि आईपीएल अब बेहतर और बड़ा होगा