scriptक्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार का कोरोना से निधन, मुंबई इंडियंस ने दी श्रद्धांजलि | cricketer piyush chawla father pramod kumar died with covid 19 | Patrika News

क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार का कोरोना से निधन, मुंबई इंडियंस ने दी श्रद्धांजलि

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2021 12:57:27 pm

लेग स्पिनर पीयूष वाला के पिता प्रमोद कुमार ने कोरोन वायरस के चलते सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 

piyush_chawla.jpg

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के बाद स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता का कोरोना से निधन हो गया। चावला इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी की उनके पिता भी कोरोना (COVID-19) से संक्रमित थे। चावला ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके पिता ने कोरोना से होने वाली परेशानियों के साथ संघर्ष किया, लेकिन आज यानि सोमवार को अंतिम सांस ली। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में चावला काफी इमोशनल नजर आए।

 

piyush_chawla-1.jpg

खो दिया ताकत का स्तंभ
पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने लिखा कि आज उन्होंने ताकत का स्तंभ खो दिया है। अब उनके बिना पहले जैसा जीवन नहीं होगा। बता दें कि एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया के पिता का भी निधन कोरोना वायरस के कारण हो गया था।

 

https://twitter.com/mipaltan/status/1391632511034281984?ref_src=twsrc%5Etfw

मुंबई इंडियंस ने दी क्रिकेटर के पिता को श्रद्धाजंलि
पीयूष चावला के पिता के निधन की खबर के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करके क्रिकेटर के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओर से ट्विटर पर मैसेज लिखा गया, ‘हम इस मुश्किल घड़ी में आपके और परिवार के साथ हैं। आप मजबूत बने रहिए। पीयूष ने भी इंस्टाग्राम पर पिता के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि आपके बिना जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपनी शक्ति खो दी।’

यहां देखें पीयूष चावला का ट्वीट

 

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1391641434508259328?ref_src=twsrc%5Etfw

इरफान पठान ने दी श्रद्धांजलि
पीयूष चावला के दोस्त रहे इरफान पठान ने भी ट्विटर पर पीयूष चाावला के पिता को श्रद्धाजंलि दी है। इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा,’मेरे भाई पीयूष, प्रमोद अंकल अब नहीं रहे, मैं दुआ करता हूं कि इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति परमात्मा आपको दें। कोरोना ने एक जिंदगी और ले ली।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो