पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर आउट - डेनियल सैम्स के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद सीधा कॉन्वे के पैड पर जा लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। कॉन्वे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और उसे रिव्यू करना चाहते थे। लेकिन स्टेडियम में बिजली न होने की वजह से वे DRS नहीं ले सकते थे और पवेलियन लौट गए।
स्टेडियम में नहीं थी बिजली - हालांकि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाती दिखाई दे रही थी। अगर स्टेडियम में बिजली गुल न हुई होती और उनका पास DRS का मौका होता तो शायद कॉन्वे बच जाते।
मैच का हाल - बता दें खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। अबतक ऋतुराज गायकवाड़ (7), डेवोन कॉनवे (0), मोइन अली (0) और रॉबिन उथप्पा (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज़ पर अंबाती रायुडू (10) और विकेट कीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6) रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत और 7 में हार का सामना किया है। वहीं, मुंबई ने 11 मैचों में दो में जीत और नौ में हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।