आईपीएल

DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ हर मोर्चे पर भारी है हैदराबाद का पलड़ा, आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

अब तक 12 बार आमने-सामने हुई हैं दोनों टीमेंः
8 मैचों में हैदराबाद का पलड़ा रहा भारी, 4 में दिल्ली ने दिखाया दम।
कोटला में खेले कुल चार मैच, हैदराबाद ने जीते तीन और दिल्ली ने जीता सिर्फ एक।

नई दिल्लीApr 04, 2019 / 01:27 pm

Manoj Sharma Sports

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में गुरुवार को दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला होगा। मैच नंबर 16 में आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीमें। मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।

पिछले मैच में प्रदर्शनः

शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को विशाल अंतर से हराया था। वहीं दिल्ली की बात करें तो उसे अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्सः
दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरा मैच है। होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली को एक जीत मिली है और एक में हार नसीब हुई है। जीत उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली थी, तो वहीं हार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी।

दिल्ली ने लीग की शुरुआत तो वानखेड़े स्टेडियम में जीत के साथ की थी लेकिन, इसके बाद उसे दो मैचों में उसे हार मिली। उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। बीते मैच में उसने 17 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए थे और सात विकेट खोकर मैच हार बैठी थी। अपने पांचवें मैच में उसके सामने ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है।

बल्लेबाज़ी में दिल्ली की टीम सनराइजर्स से कमतर नहीं है। हालांकि उसकी दिक्कत यह है कि वह कभी भी लय खो बैठती है। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में ये देखा गया था। पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने जरूर बल्ले का दम अच्छी तरह दिखाया है, लेकिन टीम का मध्यक्रम निरंतरता नहीं रख सका है।

अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को भी और जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है जो अब तक उनकी बल्लेबाज़ी में नहीं दिखी है। वहीं दिल्ली के पास भी अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे स्पिनर हैं जो पिच से मदद ले सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबादः

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उसे तीन मैचों में से दो में जीत तो एक में हार मिली है। एक हार के बावजूद टीम काफी अच्छी स्थिति में है। हैदराबाद की टीम दिल्ली के खिलाफ इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स ने मजबूत वापसी की है।

उसके लिए सबसे अच्छी बात सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार फॉर्म है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जमाए थे और अपनी टीम को दो विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया था। दोनों ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी कायम किया था। अन्य बल्लेबाज़ों दीपक हुडा, यूसुफ पठान को बल्लेबाज़ी के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। सनराइजर्स के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी अहम रोल निभा सकते हैं। सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा।

अंक तालिका में ताज़ा स्थितिः

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो हैदराबाद तीन में से दो मुकाबले जीतकर तालिका में तीसरे नंबर पर है। टीम के कुल चार अंक हैं। वहीं बात दिल्ली की करें तो उसने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं जिनमें दो में टीम हारी है और दो उसे जीत मिली है। दिल्ली के भी कुल अंक चार ही हैं। दिल्ली टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है।

कुछ रोचक आंकड़ेः

-दिल्ली के खिलाफ पिछले 4 में से 3 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं।

-दिल्ली के होम ग्राउंट पर हैदराबाद का पलड़ा उसके खिलाफ भारी रहा है। हैदराबाद यहां 4 मैच खेलकर 3 में जीत दर्ज कर चुकी है।

-हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में गेंदबाज़ी रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ सबसे खराब रहा है। दिल्ली के खिलाफ भुवी 13 मैच खेलकर सिर्फ 5 विकेट ही ले सके हैं।

-हैदराबाद टीम इस सीज़न के सभी मैचों में शुरुआत छह ओवर्स में कोई विकेट नहीं खोया है।

दोनों टीमों के बीच आंकड़ेः

हैदराबाद-दिल्ली के बीच कुल मैचः 12

हैदराबाद जीता- 8

दिल्ली जीता- 4

दिल्ली में कुल मुकाबलेः 4

हैदराबाद जीता- 3

दिल्ली जीता- 1

हैदराबाद में कुल मुकाबलेः 4

हैदराबाद जीता- 3

दिल्ली जीता- 1

सबसे ज्यादा रन (व्यक्तिगत):

हैदराबाद- डेविड वार्नर (276 रन)

दिल्ली- शिखर धवन (357 रन)

सबसे ज्यादा विकेटः

हैदराबाद- भुवनेश्वर कुमार (5 विकेट)

दिल्ली- क्रिस मौरिस (5 विकेट)

उच्चतम स्कोर (व्यक्तिगत):

हैदराबाद- केन विलियमसन (89 रन)

दिल्ली- रिषभ पंत (128* रन)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ीः

हैदराबाद- डैरेन सैमी (2/10)

दिल्ली- जेपी ड्युमिनी (4/17)

संभावित टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

सनराइजर्स हैदराबाद:

केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

Sport news से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट

IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE Score अपडेट तथा IPL 2019 कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / IPL / DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ हर मोर्चे पर भारी है हैदराबाद का पलड़ा, आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.