दीपक चाहर को लेकर बड़ी खबर
दरअसल दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इस वजह से उन्हें श्रीलंका टूर से भी बाहर होना पड़ा था। IPL से भी उन्हें बाहर होना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी खबर में कहा है कि चाहर T-20 वर्ल्ड से भी बाहर हो सकते हैं। खबर में ये भी कहा गया है कि चाहर की इंजरी काफी गंभीर है और वो इस वजह से चार महीने तक फील्ड से दूर हो गए हैं।
चेन्नई की गेंदबाजी दीपक चाहर के बिना हुई कमजोर
दीपक चाहर को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की भारी रकम से साथ दोबारा खरीदा था। सभी को लगा था कि IPL तक चाहर फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चाहर की इंजरी से चेन्नई को भी काफी नुकसान हुआ। चेन्नई की गेंदबाजी में इस बार धार नजर नहीं आ रही है। अगर T-20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह चाहर बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया को भी इससे नुकसान होगा। पिछले कुछ साल से टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर रहे हैं।