scriptIPL 2019: हार्दिक पांड्या के ‘मांकड़िंग’ जाल में फंसते-फंसते बचे एमएस धोनी | Hardik Pandya wanted to MS Dhoni out of the mankading | Patrika News

IPL 2019: हार्दिक पांड्या के ‘मांकड़िंग’ जाल में फंसते-फंसते बचे एमएस धोनी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 05, 2019 02:44:56 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

IPL 2019 में ही ‘मांकड़िंग’ को लेकर खड़ा हो चुका है विवाद।
पंजाब के अश्विन ने राजस्थान के बटलर को किया था ‘मांकड़िंग’।
‘मांकड़िंग’ को लेकर खेल जगत में दो मत।

Hardik Pandya and MS Dhoni Mankading issue

मुंबई। आधुनिक क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे चतुर क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। धोनी ने इस बात को एक बार फिर से साबित भी कर दिया है। मामला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मुकाबले का है। दरअसल हुआ यूं कि इस मुकाबले में मुंबई के पांड्या ने चेन्नई के धोनी को ‘मांकड़िंग’ के जाल में फंसाने का प्रयास किया लेकिन धोनी अपनी चतुराई से इसमें नहीं फंसे और बाल-बाल बच गए।

जिस समय यह वाक्या हुआ उस दौरान केदार जाधव की बल्लेबाज़ी कर रहे थे और धोनी नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे, वहीं हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस दौरान पांड्या एक गेंद डालने के दौरान वह अचानक रुक गए और वापस रन अप के लिए चले गए, हालांकि इस बीच धोनी ने अपने बल्ले को क्रीज के अंदर रख दिया। इससे साफ पता चलता है कि पांड्या धोनी को मांकड़िंग करने के प्रयास में थे लेकिन अपनी चतुराई में सफल नहीं हो सके। वहीं धोनी ने यही समय पर सही दांव खेल अपना विकेट बचा लिया।

‘मांकड़िंग’ को लेकर इसी सीज़न में खड़ा हो चुका है विवाद-

आईपीएल के इसी सीज़न में मांकड़िंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है जिसकी आग अभी तक शांत नहीं हुई है। मामला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के दौरान का है। तब पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज़ जोस बटलर को मांकड़िंग के जरिए आउट किया था। इस मामले में वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कुछ इसके पक्ष में हैं तो कुछ इसका घोर विरोध भी कर रहे हैं।

क्या है मांकड़िंग?

दरअसल मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज़ अगर गेंदबाज़ के गेंद फेंक देने से पूर्व क्रीज से बाहर निकल जाए और गेंदबाज़ गिल्लियां बिखेर दे, तो उसे मांकड़िंग कहा जाता है। वैसे क्रिकेट के लिहाज से तो मांकड़िंग आउट करना सही है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे खेल भावना के विपरित मानते हैं।

खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो