बता दें इस मैच में गुजरात ने केकेआर को 156 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आंद्रे रसेल (48) और रिंकू सिंह (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, लॉकी फग्र्यूसन ने एक विकेट लिया।Natasa Stancovic celebrations after sunil narine wickets #GTvKKR pic.twitter.com/EjPsjkXG1f
— swadesh ghanekar (@swadeshLokmat) April 23, 2022